किशनगंज में तड़के बड़ी कार्रवाई: सब्जी लदे वाहन से 152 किलो गांजा बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार

बिहार में लगातार बढ़ते नशा अपराध और तस्करी की घटनाओं के बीच किशनगंज पुलिस ने एक बड़ी और सराहनीय कार्रवाई को अंजाम दिया है। राज्य में युवाओं को नशे की गिरफ्त में लेने की कोशिश कर रहे तस्करों के खिलाफ गलगलिया थाना पुलिस ने अहले सुबह बड़ी कामयाबी हासिल की है।गलगलिया थाना क्षेत्र में थानाध्यक्ष राकेश कुमार एवं मद्य निषेध प्रभारी भोलेशंकर कुमार के नेतृत्व में चलाए गए विशेष वाहन चेकिंग .....

किशनगंज में तड़के बड़ी कार्रवाई: सब्जी लदे वाहन से 152 किलो गांजा बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार

बिहार में लगातार बढ़ते नशा अपराध और तस्करी की घटनाओं के बीच किशनगंज पुलिस ने एक बड़ी और सराहनीय कार्रवाई को अंजाम दिया है। राज्य में युवाओं को नशे की गिरफ्त में लेने की कोशिश कर रहे तस्करों के खिलाफ गलगलिया थाना पुलिस ने अहले सुबह बड़ी कामयाबी हासिल की है।गलगलिया थाना क्षेत्र में थानाध्यक्ष राकेश कुमार एवं मद्य निषेध प्रभारी भोलेशंकर कुमार के नेतृत्व में चलाए गए विशेष वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने सब्जी लदे एक वाहन से 152 किलोग्राम गांजा बरामद किया।

दोनों आरोपियों से पूछताछ
इस दौरान दो नशा तस्करों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।कार्रवाई के वक्त अपर थानाध्यक्ष वेद प्रकाश निषाद, परिवहन विभाग के अधिकारी अमित कुमार समेत बिहार पुलिस के कई जवान मौजूद रहे। पुलिस ने गांजे को जब्त कर दोनों आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है।सूत्रों के मुताबिक थानाध्यक्ष राकेश कुमार एवं मद्य निषेध प्रभारी भोलेशंकर कुमार के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने संदेह के आधार पर एक सब्जी लदे वाहन को रोका। तलाशी लेने पर वाहन से कुल 152 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया।

दोनों गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ
मौके पर अपर थानाध्यक्ष वेद प्रकाश निषाद, परिवहन विभाग के अधिकारी अमित कुमार सहित बिहार पुलिस के कई जवान मौजूद थे। बरामद गांजे को जब्त कर लिया गया है तथा दोनों गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ की जा रही है।पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह गांजा तस्करी के उद्देश्य से ले जाया जा रहा था। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है और तस्करी के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।किशनगंज पुलिस की इस कार्रवाई से नशा कारोबारियों में हड़कंप मच गया है, वहीं स्थानीय लोगों ने पुलिस की तत्परता और सख्ती की सराहना की है।