गोपालगंज के जज हुए साइबर ठग के शिकार, इतने रुपए का लगा दिया चूना?

गोपालगंज के जज हुए साइबर ठग के शिकार, इतने रुपए का लगा दिया चूना?

GOPALGANJ : इन दिनों पूरे देश में साइबर अपराधियों का हौसला बुलंद हो चुका है और इससे अछूता अपना बिहार भी नहीं है. बिहार में भी साइबर अपराधी बहुत एक्टिव हो गए हैं. साइबर अपराधी अलग-अलग तरीके का प्रलोभन देकर लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं. पहले यह झारखंड के सीमावर्ती जिलों में काफी एक्टिव थे, लेकिन अब यह बिहार में भी बहुत एक्टिव हो गए हैं.

 

ऐसा नहीं है कि, सरकार इन पर नकल कसने के लिए काम नहीं कर रही है, लेकिन इसके बावजूद भी साइबर ठग अब बिहार में भी बहुत एक्टिव हो गए हैं. इस बार गोपालगंज में साइबर अपराधियों ने एक सब जज को अपना शिकार बनाया. साइबर ठग ने खुद को पटना का बिजली अधिकारी बात कर बिजली मीटर बंद करने का झांसा देकर सब जज से 23 हजार ठग लिया.

 

ये सब जज पहले पटना में पदस्थापित थे और फिलहाल गोपालगंज कोर्ट में सब जज के पद पर तैनात है. उन्होंने इस मामले को थाने में दर्ज कराया है. केस दर्ज होते ही साइबर सेल छानबीन में जुट गई है.

REPORT - DESWA NEWS