पटना में बम मिलने से हड़कंप, बम स्क्वायड की टीम पहुंची
PATNA : पटना से एक सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है. जहां बम मिलने की सूचना मिली है. जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप पहुंच गया है. ये बम राजधानी पटना के सुल्तानगंज थाना स्थित पटना विश्वविद्यालय के हथुआ हॉस्टल कैंपस में मिला. बम मिलने की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस और बम निरोधक दस्ता पहुंच गया है.
एक तरफ जहां पटना में राजनीतिक घमासान चल रहा है और दूसरी तरफ अभी आने वाले सरस्वती पूजा को लेकर पटना ऐसे भी अर्लट मोड़ में है. उस बीच बम मिलने से लोग और भयभीत हो गए हैं. दअरसल, पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने ये निर्देश जारी किया था कि, आने वाले सरस्वती पूजा को लेकर सभी हॉस्टलों की व्यापक जांच की जाए और अब अव्यवस्था फैलाने वाले लोगों को चिन्हित कर उन्हें हिरासत में लिया जाए. पुलिस भी इस मामले को लेकर काफी गंभीर है और अपना काम कर रही है.
इसी का परिणाम है की आज पटना पुलिस ने एक बम को डिडेक्ट किया और उसे डिफ्यूज किया. अब पुलिस ये पता करने की कोशिश कर रही है कि, किस असमाजिक तत्व ने पटना विश्वविद्यालय के हथुआ हॉस्टल कैंपस में बम रखा था.
REPORT – KUMAR DEVANSHU