बेगूसराय में डीजल के डैकत!, पेट्रोल पंप मापी में कर रहा झोल, रहे सतर्क

BEGUSARAI : बिहार के बेगूसराय में पेट्रोल पंप डीजल की डकैती कर रहे हैं. यह इसलिए कह रहे हैं क्योंकि देसवा ट्रांसपोर्ट न्यूज़ के पास एक ऐसी खबर सामने आई है. जिसमें एक ट्रक ड्राइवर के द्वारा बेगूसराय के MAA Shail Service के द्वारा डीजल के डकैती का गंभीर आरोप लगाया है. ड्राइवर का कहना है कि मेरे पास टाटा कंपनी का गाड़ी है. जो 14 चक्का का है. जिसमें कंपनी के द्वारा 260 लीटर डीजल टैंक दिया गया है. जब वह बेगूसराय के MAA Shail Service पेट्रोल पंप पर डीजल लेने गया तो पेट्रोल पंप के द्वारा गाड़ी के डीजल टैंक में 257.55 लीटर डीजल डाल दिया गया. जिसकी कीमत 23645 हुआ.
ट्रक ड्राइवर का आरोप है कि गाड़ी में 20 से 25 लीटर पर और AIR लग जाता है तो क्या मेरे गाड़ी में महज 2 लीटर ही डीजल बचा हुआ था. यह एक गंभीर आरोप है क्योंकि को 14 चक्का की गाड़ी जो बड़ी गाड़ी है. वह 2 लीटर डीजल टंकी में रहने पर पेट्रोल पंप तक नहीं जा सकती है. इसके बावजूद उस गाड़ी में 257.5 लीटर डीजल कैसे डाल दिया गया?.
देसवा ट्रांसपोर्ट न्यूज़ भारत पेट्रोलियम के वरीय अधिकारियों से यह जानना चाहता है कि जिस गाड़ी की डीजल टंकी की कैपेसिटी 260 लीटर है उसमें 257.55 लीटर डीजल कैसे जा सकती है? जो की गाड़ी ड्राइवर के द्वारा खुद चलाकर पेट्रोल पंप तक लाया गया है. यह एक गंभीर आरोप है. इस पर भारत पेट्रोलियम को संज्ञान में लेना चाहिए और पता करना चाहिए कि क्या सच में बेगूसराय के MAA Shail Service पेट्रोल पंप पर डीजल की डकैती की जा रही है?. देसवा ट्रांसपोर्ट न्यूज़ आप सभी से आग्रह करता है कि आप भी उसी पेट्रोल पंप से डीजल या पेट्रोल ले जिसकी गुणवत्ता और माप अच्छी हो.
REPORT - KUMAR DEVANSHU