DSP की पहली पोस्टिंग और लग गया हत्या का आरोप, बर्थडे पार्टी में युवक को मारी गोली!, एक की मौत दो घायल

SASARAM : पुलिस को हथियार अपराधियों और विधि व्यवस्था को सही रखने के लिए दिया जाता है लेकिन जब वही पुलिस बंदूक मिलते ही अपने आप को शहंशाह समझने लगे तो इस सभ्य समाज में अस्थिरता पैदा होने लगती है. जी हां ऐसा ही एक मामला बिहार के सासाराम से आया है. जहां एक DSP की पहली पोस्टिंग हुई और उन पर हत्या का आरोप लग गया!.
सासाराम के ट्रैफिक DSP मोहम्मद आदिल बिलाल और उनके बॉडीगार्ड ने बर्थडे पार्टी में गोली चलाई जिसमें एक युवक की मौत हो गई और दो घायल हो गया है. इस घटना के बाद सासाराम में कोहराम मचा हुआ है. यह घटना शुक्रवार रात सासाराम में एक जन्मदिन की पार्टी के दौरान हुई. आरोप है कि DSP वसूली करने गए थे और विवाद के बाद उन्होंने गोली चला दी. मृतक की पहचान राणा ओम प्रकाश के रूप में हुई है. आरोपी DSP मोहम्मद आदिल बिलाल हैं, जिन्होंने इसी साल जनवरी में रोहतास में अपनी पहली तैनाती ज्वाइन की थी.
वही, मृतक के भाई राहुल रंजन ने सासाराम नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने अपने बयान में कहा है कि शुक्रवार रात उसके बड़े भाई राणा ओम प्रकाश अपने दोस्तों के साथ पीर बाबा के पास बर्थडे पार्टी कर रहे थे. इसी बीच यातायात थाना के DSP मोहम्मद आदिल मौके पर अपने बॉडीगार्ड सोनू और तीन चार अन्य लोगों के साथ पहुंच गए. उन्होंने बर्थडे पार्टी को लेकर सवाल करने शुरू कर दिए और विरोध करने पर धमकाने लगे. राहुल ने आगे बताया कि जब पार्टी कर रहे लोगों ने DSP का विरोध किया, तो उन्होंने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से फायरिंग शुरू कर दी. उन्होंने कुल छह फायर किए. ओम प्रकाश के सीने में गोली लगी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. एक व्यक्ति के हाथ और दूसरे के माथे पर गंभीर चोट आई है. इसके बाद डीएसपी ने सभी को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी और निकल गए.
आपको बता दे, DSP मो.आदिल बिलाल का इसी वर्ष जनवरी 2024 में रोहतास के पहले ट्रैफिक DSP के तौर पर नियुक्ति हुई है. यह मूल रूप से दरभंगा शहर बेता निवासी है. आदिल ने बीआईटी मेसरा से एमटेक और जामिया मिलिया इस्लामिया से बीटेक किया है. इसके बाद यह सिविल सेवा की तैयारी शुरू की और 64वीं बीपीएससी परीक्षा में 22वा रैंक हासिल कर बतौर डीएसपी चयनित हुए. ऐसे में यह टॉप 50 वाली लिस्ट में मजबूती से जगह बनाया.
REPORT - KUMAR DEVANSHU