पटना में अनियंत्रित ईंट लदे ट्रैक्टर ने 9 लोगों को कुचला, एक की मौत, चालक फरार, विरोध में दानापुर-शिवाला मुख्य मार्ग जाम
पटना के दानापुर में शाहपुर थाना क्षेत्र के उसरी मोड़ पर उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब एक अनियंत्रित ईंट लदे ट्रैक्टर ने 9 लोगों को कुचल दिया। जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, इस घटना में आठ लोग बुरी तरह से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना दानापुर से शिवाला मोड़ की तरफ जा रहे...

पटना के दानापुर में शाहपुर थाना क्षेत्र के उसरी मोड़ पर उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब एक अनियंत्रित तेज रफ्तार ईंट लदे ट्रैक्टर ने 9 लोगों को कुचल दिया। जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, इस घटना में आठ लोग बुरी तरह से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना दानापुर से शिवाला मोड़ की तरफ जा रहे ट्रैक्टर के अनियंत्रित होने से हुई। ट्रैक्टर मछली खरीद रहे लोगों को टक्कर मारते हुए गड्ढे में जा गिरा। चालक मौके से ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया।
एक की मौत, 8 घायल
बता दें कि राजधानी पटना के दानापुर में शाहपुर थाना क्षेत्र के उसरी मोड़ पर अनियंत्रित ईंट लदे ट्रैक्टर ने 9 लोगों को कुचल दिया। इस दौरान भगवतीपुर निवासी बलराम प्रसाद (44) की मौत हो गई। वहीं बलराम के 10 वर्षीय बेटे पवन कुमार सहित 8 लोग घायल हो गए। वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों ने शव को सड़क पर रखकर दानापुर-शिवाला मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। बता दें कि यह हादसा न केवल ट्रैफिक नियमों के पालन की जरूरत को रेखांकित करता है, बल्कि ओवरलोडिंग और लापरवाह ड्राइविंग की जानलेवा सच्चाई को भी उजागर करता है।
लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया
बता दें कि हादसे की सूचना मिलते ही शाहपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार आनंद मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेजा गया।स्थानीय लोगों का आरोप है कि अधिकांश ट्रैक्टर चालक बिना लाइसेंस और नशे में वाहन चलाते हैं। इस पर पुलिस कार्रवाई नहीं करती। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।