बिहार में जज के सामने कबूला शराब पीने की बातें, हर कोई हैरान, ये कैसी शराबबंदी?

बिहार में जज के सामने कबूला शराब पीने की बातें, हर कोई हैरान, ये कैसी शराबबंदी?

BHAGALPUR : बिहार में पूर्णत शराबबंदी है शराब बेचना या शराब के संबंध किसी भी तरीके का मामला पर बिहार सरकार के द्वारा रोक लगाया गया है और उस पर सजा का प्रावधान रखा गया है. इसके बावजूद भी बिहार में शराब धड़ल्ले से बिक रही है. आज जो खबर हम आपको बताने जा रहे हैं. उस खबर में यह साफ हो जाएगा कि, बिहार में शराबबंदी एक मजाक है.

 

आज एक युवक ने कोर्ट में जज के सामने शराब पीने की बात कबूला जिसके बाद पूरे कोर्ट रूम के लोग हैरान हो गए और जज साहब ने पहले तो उत्पाद विभाग के द्वारा इसकी जांच कराई गई. जिसमें तकरीबन 82 प्रतिशत अल्कोहल पाया गया. जिसके बाद युवक को जज ने गिरफ्तार ककरने का आदेश दिया. अब उस युवक का मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया जाएगा.

 

ये मामला बिहार के भागलपुर से सामने आया है जहां भागलपुर के उत्पाद कोर्ट 2 में नवगछिया के एक मामले की सुनवाई थी और गवाह के रूप में रणजीत सिंह नामक युवक कोर्ट पहुंचा था लेकिन उसके लड़खड़ाते कदम और ठीक ढंग से नहीं बोलने पर जज साहब को शक हुआ तब जज साहब ने पूछा कि लड़खड़ा क्यों रहे हो? नशे में झूलते गवाही देने पहुंचे युवक ने कहा कि, हुजूर थोड़ी सी पी ली है फिर क्या था? उसके बाद उत्पाद अधिनियम के तहत उसे जेल भेज दिया गया है. यह अजीबोगरीब मामला सामने आने के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि, बिहार में धड़ल्ले से शराब बिक रही है और इसको रोक पाने में पुलिस प्रशासन नमक नाकाम साबित हो रही है.

REPORT - KUMAR DEVANSHU