सीतामढ़ी में एक शख्स की बेरहमी से हत्या, चाय पीने के दौरान अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम 

सीतामढ़ी में एक शख्स की बेरहमी से हत्या, चाय पीने के दौरान अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम 

SITAMADHI : बिहार के सीतामढ़ी में अपराधियों का आतंक लगातार बढ़ते जा रहा है. इसको रोक पाने में सीतामढ़ी की पुलिस नाकाम साबित हो रही है. इसी का नतीजा है कि आए दिन सीतामढ़ी जिला में हत्या, लूट और रेप जैसे जघन्य अपराध हो रहे हैं और इसको रोक पाने में सीतामढ़ी की पुलिस नाकाम साबित हो रही है. ताजा मामला में एक व्यक्ति की बहुत ही बेरहमी से हत्या कर दी गई है. हत्या उस वक्त की गई जब वह व्यक्ति चाय पीने के लिए घर से बाहर निकाला था.

 

यह घटना सीतामढ़ी के डुमरा थाना के मिश्रौलिया की है. जहां चाय दुकान पर चाय पीने आए एक शख्स की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है. मृतक की पहचान धर्मेंद्र कुमार के रूप में हुई है. हत्या के वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. हत्या किन वजहों से की गई है इसका अभी पता नहीं चल पाया है. मृतक परिवार में कोहराम मचा है सबका रो-रोकर बुरा हाल है.

 

जैसे ही इस घटना की सूचना पुलिस को मिली. पुलिस फौरन ही घटनास्थल पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने कहा की हत्या किन वजहों से की गई है. इसका पता नहीं चल पाया है. फिलहाल, सभी बिंदुओं पर छानबीन जारी है.

REPORT - KUMAR DEVANSHU