पटना में लगे "पुलिस चोर के नारे" एक्शन में पटना पुलिस, डायल 112 के जवानों को किया गया लाइन जाहिर

पटना में लगे "पुलिस चोर के नारे" एक्शन में पटना पुलिस, डायल 112 के जवानों को किया गया लाइन जाहिर

PATNA : हमारे सभ्य समाज में अगर हमें किसी भी तरीके से सामाजिक तत्वों के द्वारा परेशान किया जाता है या कोई भी ऐसा गंभीर काम जिससे कानून व्यवस्था बिगड़ती है. उसको ठीक करने के लिए हम लोग पुलिस के पास जाते हैं. पुलिस हमारी परेशानियों को सुनती है और उसे ठीक करने की कोशिश न्याय संगत करती है. लेकिन जब यही पुलिस के बारे में ये नारा लगे कि" पुलिस चोर है" तो फिर क्या कहेंगे?

 

जी हां, ऐसा ही कुछ हुआ है. पटना के राजीव नगर थाना इलाके में. जहां पुलिस पर चोरी करने का आरोप लगा है. दरसअल, जहां रामनगरी में रैपिड बाजार मॉल के अंदर से रात के करीब 10:30 बजे डायल 112 की पुलिस टीम सामान लेकर निकली थी. पता चलने पर उनकी गाड़ी का पीछा किया गया. जिसके बाद वे लोग तेजी से भागने लगे, लेकिन लोगों ने पुलिसकर्मियों को पकड़ लिया. इसके बाद सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया. वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो भी बना लिया और पुलिस चोर है के नारे भी लगाए. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची. राजीव नगर पुलिस सभी को अपना साथ थाने ले गई थी.

 

जब इस मामले की जानकारी वरीय पुलिस अधिकारी यानि पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा को हुई तो. उन्होंने इस पर जांच का जिम्मेदारी डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर को दिया. फिलहाल जांच की शुरुआत दौर में डायल 112 की उन चार पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है और यह आश्वासन दिया गया है कि, अगर आरोप सही साबित होती है. तो उन सभी पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

 

REPORT – KUMAR DEVANSHU