दरभंगा में पुलिस की बड़ी चूक, PHC में मेडिकल जांच के दौरान कैदी ने दिया चकमा, अंडरग्राउंड नाले में जा छुपा
बिहार के दरभंगा जिले से एक चौंकाने वाला और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पुलिस अभिरक्षा में मेडिकल जांच के लिए लाए गए एक कैदी ने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी। मौका मिलते ही कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया और पास के अंडरग्राउंड नाले में घुसकर छुप गया। इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और पुलि.....
बिहार के दरभंगा जिले से एक चौंकाने वाला और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पुलिस अभिरक्षा में मेडिकल जांच के लिए लाए गए एक कैदी ने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी। मौका मिलते ही कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया और पास के अंडरग्राउंड नाले में घुसकर छुप गया। इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और पुलिसकर्मियों के पसीने छूट गए।
अंडरग्राउंड नाले में जा छुपा कैदी
मिली जानकारी के अनुसार, लहेरियासराय थाना पुलिस एक कैदी को मेडिकल जांच के लिए बहादुरपुर पीएचसी लेकर पहुंची थी। जांच से पहले ही कैदी ने सतर्कता में कमी का फायदा उठाया और अस्पताल परिसर से भागकर बगल में स्थित अंडरग्राउंड नाले में जा छुपा।कैदी के अचानक गायब होने से पुलिस में हड़कंप मच गया। खोजबीन के दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि कैदी नाले के अंदर छुपा हुआ है। इसके बाद पुलिसकर्मी नाले के पास पहुंचकर कैदी से बाहर निकलने की अपील करते नजर आए। पुलिस उसे लगातार भरोसा दिलाती रही कि बाहर आने पर उसके साथ कोई मारपीट या सख्ती नहीं की जाएगी।
कैदी पुलिस की बातों में आने को तैयार नहीं
हालांकि, कैदी पुलिस की बातों में आने को तैयार नहीं था। इसी बीच घटना की खबर फैलते ही मीडियाकर्मी मौके पर पहुंच गए और वीडियो बनाने लगे, जिस पर कुछ पुलिसकर्मियों ने नाराजगी भी जाहिर की। घटना को देखने के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी नाले के आसपास जमा हो गए, जिससे हालात और तनावपूर्ण हो गए।इस पूरे मामले ने पुलिस की कार्यशैली और सुरक्षा इंतजामों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।













