प्यार में धोखा खाए आशिक ने 10 रुपये के नोट पर प्रेमिका से बिछड़ने के दर्द को किया बयां, पढ़ कर हर कोई हैरान

आज के जमाने में सोशल मीडिया वह प्लेटफॉर्म है जहां कुछ भी  कभी भी वायरल हो सकता है। फोटो वीडियो से लेकर नोट पर लिखी लाइंस भी रातों रात सोशल  मीडिया यूजर्स की जुबान पर चढ़ जाती है। इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर इन दिनों एक दिल छू लेने वाला प्रेम संदेश वायरल हो रहा है। प्यार में धोखा खाए एक आशिक ने  अपनी प्रेमिका से बिछड़ने के दर्द को इतने अनोखे अंदाज में बयां किया है...

प्यार में धोखा खाए आशिक ने 10 रुपये के नोट पर प्रेमिका से बिछड़ने के दर्द को किया बयां, पढ़ कर हर कोई हैरान

आज के जमाने में सोशल मीडिया वह प्लेटफॉर्म है जहां कुछ भी  कभी भी वायरल हो सकता है। फोटो वीडियो से लेकर नोट पर लिखी लाइंस भी रातों रात सोशल  मीडिया यूजर्स की जुबान पर चढ़ जाती है। इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर इन दिनों एक दिल छू लेने वाला प्रेम संदेश वायरल हो रहा है। प्यार में धोखा खाए एक आशिक ने  अपनी प्रेमिका से बिछड़ने के दर्द को इतने अनोखे अंदाज में बयां किया है कि हर कोई हैरान है। 

युवक ने अपनी प्रेमिका के नाम संदेश छोड़ा

दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर दस के एक नोट पर लिखा संदेश लोग खूब शेयर कर रहे हैं।  इसमें एक युवक ने अपनी प्रेमिका के नाम संदेश छोड़ा है। युवक ने अपनी प्रेमिका को उसके पास लौट जाने को कहा है। साथ ही लिखा कि वो फतेहपुर रेलवे स्टेशन पर उसका इंतजार करेगा। अगर वो नहीं आई तो वो अपनी जान दे देगा।  वहीं लोग भी लड़के की प्रेमिका तक ये संदेश पहुंचाने के लिए नोट पर लिखे प्रेम संदेश को  सोशल मीडिया पर जमकर शेयर भी कर रहे हैं। बता दें कि इस नोट पर ना तो आशिक का नाम लिखा है ना ही प्रेमिका का , बस उसके रेलवे स्टेशन पर इंतजार की बात लिखी गई है।

ऐसे देखा जाए तो यह कोई पहली बार नहीं है जब किसी नोट पर किसी ने अपना प्रेम संदेश लिखा हो या  अपने भावनाओं को कागज की जगह नोट पर व्यक्त किया हो। ऐसा पहले भी कई बार हो चुका है। बता दें कि कुछ सालों पहले सोशल मीडिया पर सोनम गुप्ता बेवफा है लिखे नोट पर खूब मीम्स बने थे। इसके बाद सोनम गुप्ता बेवफा नहीं है लिखी लाइंस भी खूब वायरल हुई।