पटना के नौबतपुर में अलग अंदाज में दिखे ACS डॉ. एस सिद्धार्थ, कुल्हड़ में पिया चाय, खाया तिलकुट, वीडियो वायरल
![पटना के नौबतपुर में अलग अंदाज में दिखे ACS डॉ. एस सिद्धार्थ, कुल्हड़ में पिया चाय, खाया तिलकुट, वीडियो वायरल](https://deswanews.com/uploads/images/202502/image_870x_67a8941fce6eb.jpg)
PATNA : बिहार के शिक्षा विभाग के ACS डॉ. एस सिद्धार्थ अपनी सादगी को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहते हैं. आए दिन उनका वीडियो वायरल होते रहता है. कभी वह आम आदमी की तरह सब्जी खरीदने दिखते हैं. तो कभी ठेले पर खाना खाते, तो कभी रिक्शा पर सवारी करते दीखते है, तो अभी फुटपाथ पर बाल कटवाते हुए.
एक बार फिर से शिक्षा विभाग के ACS डॉ. एस सिद्धार्थ का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह पटना से सटे नौबतपुर में एक चाय दुकान पर बैठकर कुल्हड़ में चाय पी रहे हैं और तिलकुट का मजा ले रहे है. अब उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही हैं.
एस सिद्धार्थ ने चाय की दुकान पर बैठे-बैठे दुकानदार और अन्य लोगों से बातचीत भी की. उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनीं और शिक्षा व्यवस्था और उसे सुधारने पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने बिहार की शिक्षा नीति और इसके सुधारों को लेकर भी कुछ बातें साझा कीं. डॉ. एस सिद्धार्थ का यह अंदाज लोगों को काफी पसंद आया.
आमजन से जुड़े रहने और स्थानीय जीवनशैली में घुल-मिल जाने की उनकी सहज प्रवृत्ति ने उन्हें लोगों के बीच लोकप्रिय बना दिया. स्थानीय दुकानदारों और वहां मौजूद अन्य लोगों ने भी उनकी इस सादगी की सराहना की.
REPORT - KUMAR DEVANSHU