दोस्त को पिकनिक ले जाने के लिए नहीं था पैसा, फिर दोस्तों ने मिलकर किया ऐसा काम?, आप जानकार हो जाएंगे इमोशनल और कहेंगे वाह.. इसे कहते है दोस्ती
NEPAL VIRAL VIDEO : इस संसार में हर इंसान कई रिश्तों से जुड़ा होता है लेकिन एक खास रिश्ता होता है दोस्ती का. जो वह खुद चुनता है. हर कोई के जिंदगी में अपना एक खास दोस्त होता है. जिससे वह अपनी हर फीलिंग को शेयर करता है. दोस्ती का रिश्ता बेहद खास होता है. ये विश्वास पर टिका एक ऐसा रिश्ता होता है, जो ताउम्र बरकरार रहता है. एक सच्चा दोस्त हमेशा आपको सही सलाह देता है, आपकी फ्रिक करता है और आपकी खुशियों में खुश होता है. आज के दौर में लोगों के पास कई सारे दोस्त होते हैं, लेकिन भीड़ में वो दोस्त अलग ही होते हैं, जो हमेशा आपके कदम से कदम मिलाकर चलते हैं.
अभी हाल ही में एक ऐसा ही दिल छू लेने वाला वीडियो नेपाल से सामने आया है, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर लोगों को इमोशनल कर रहा है. वीडियो में स्कूल के बच्चों की दोस्ती और सहयोग की सच्ची भावना देखने को मिल रही है. इस वीडियो को उनके क्लास टीचर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें छात्र अपने दोस्त प्रिंस की मदद के लिए चंदा इकट्ठा करते नजर आ रहे हैं, ताकि वह भी उनके साथ स्कूल पिकनिक का हिस्सा बन सके.
वायरल वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि, क्लास रूम में कुछ बच्चे पैसे इकट्ठा कर रहे हैं. जब टीचर के द्वारा पूछा जाता है कि आप यह पैसे क्यों जमा कर रहे हैं तो बच्चे बताते हैं कि वह अपने साथ अपने दोस्त प्रिंस को पिकनिक पर ले जाना चाहते हैं. जिसके लिए पैसा कलेक्ट कर रहे हैं. इस पूरे दृश्य को देखने से इन बच्चों के अंदर जरा भी नहीं समझ में आ रहा है कि वह क्या कर रहे हैं? लेकिन इतना भावुक करने वाला है कि प्रिंस खुद रोने लगा. यह दोस्ती निस्वार्थ है. इसमें किसी भी तरीके का कोई भी पक्षपात या मिश्रण नहीं है. यह शुद्ध दोस्ती है.
यह वीडियो Me Sangye नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया, जिसमें टीचर ने कैप्शन में लिखा, "आज मैंने दोस्ती का सबसे खूबसूरत रूप देखा. इन छोटे-छोटे मासूम बच्चों ने मुझे याद दिलाया कि एक-दूसरे की मदद करना इंसानियत का सबसे बड़ा गुण है. मैं उम्मीद करती हूं कि ये नन्हे फरिश्ते अपनी मासूमियत और करुणा से दुनिया को रोशन करते रहेंगे."
अब जानिए प्रिंस के बारे में - प्रिंस के माता-पिता स्कूल के पास एक जूस स्टॉल चलाते हैं, जो सर्दियों के कारण अभी बंद है, लेकिन जल्द ही फिर से शुरू होगा. उन्होंने यह भी वादा किया कि वे जल्द ही इस स्टॉल पर जाकर उनका समर्थन करेंगे. वीडियो के वायरल होने के बाद, टीचर ने एक और क्लिप शेयर की, जिसमें उन्होंने बताया कि प्रिंस अपने दोस्तों की इस दयालुता से बहुत प्रभावित हुआ और उसने आभार स्वरूप सभी को आईसक्रीम ट्रीट दी. इसके अलावा, उसकी मां ने भी सभी बच्चों के लिए गन्नों से भरी एक थैली भेजी, जिससे इस पल की मिठास और भी बढ़ गई. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर लाखों दिलों को छू लिया. यूजर्स ने बच्चों की इस सच्ची दोस्ती और उनके निश्छल प्रेम की जमकर सराहना की.
REPORT - KUMAR DEVANSHU