निकाह समारोह में छुआरे के लिए दो पक्षों के बीच हुआ विवाद, खुब चली कुर्सियां, वीडियो वायरल
DESK : इंसान छोटी-छोटी बात पर कितना उग्र हो जाता है कि, उसे पता ही नहीं चलता है कि, वह सही कर रहा है या गलत? अब जरा सोचिए, किसी जगह निकाह का समारोह चल रहा हो और महज छुहारे के लिए आपस में लोग भीड़ जाये तो वहां का माहौल कैसा होगा? जी हां, ऐसा ही हैरान कर देने वाली खबर पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश से निकलकर सामने आ रही है. जहां निकाह के दौरान छुआरे के दो पक्ष आपस में भीड़ गए और वहां जमकर कुर्सियां चलीं. हालात इतने बिगड़े की उसे काबू में करने के लिए पुलिस बुलाना पड़ गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ये घटना उत्तर प्रदेश के संभल जिले के हयातनगर थाना के सरायतरीन कस्बे से सामने आया है. जहां हिना पैलेस के बैंक्वेट हॉल मे निकाह की रस्में अदा की जा रही थी. जैसे ही बारातियों के बीच छुहारे का पैकेट बांटना शुरू किया, तभी वर-वधु के पक्ष में जमकर मारपीट हो गई और दोनों तरफ से कुर्सियां चलने लगी. जिसका वीडियो वॉयरल हो रहा है. आसपास के लोगों ने हालात को बेकाबू होता देख पुलिस को घटना की जानकारी दी.
जैसे ही इस घटना की सूचना हयातनगर थाने की पुलिस को हुई. पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिसकर्मियों की उपस्थिति में भी दोनों पक्ष एक दूसरे पर हमला कर रहे थे. पुलिसकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद स्थिति को काबू में किया और बावलिया को लाठी मार कर हटाया. पुलिस को इस मामले की कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है, लेकिन वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस दोनों पक्ष के लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.
REPORT - KUMAR DEVANSHU