बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र का हुआ ऐलान, जानिये कब से कब तक चलेगा सत्र?
PATNA : बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र का ऐलान कर दिया गया है. यह सत्र बहुत ही महत्वपूर्ण बताया जा रहा है, क्योंकि अभी बिहार में विधानसभा चुनाव होना है. इसको लेकर अभी से ही बिहार की राजनीती में गहमागहमी होने लगा है और इसी बीच बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र होने से विपक्ष को सरकार को घेरने का मौका मिलेगा.
आपको बता दें, राज्य सरकार ने सिर्फ 5 दिनों के लिए शीतकालीन सत्र बुलाया है. इसमें पहले दिन सिर्फ शोक प्रकट करने की रस्म होगी. बाकी चार दिनों में सरकार अपने कामकाज को निपटाएगी. बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र को लेकर आज राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर की ने अधिसूचना जारी की. उन्होंने कहा कि, विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर को दिन 11 बजे से शुरू होगा और इसकी समाप्ति 29 नवंबर को होगी. शीतकालीन के दौरान राज्य सरकार अपने वित्तीय कार्य को निपटाएगी.
दरअसल, संवैधानिक प्रावधानों के मुताबिक सरकार को पैसे खर्च करने के लिए विधानमंडल से मंजूरी लेना जरूरी है. लिहाजा, इस सत्र में राज्य सरकार अनुपूरक बजट पेश करेगी. सरकारी सूत्रों के मुताबिक इसी दौरान कुछ नए विधयक भी पारित कराए जाएंगे. जिस तरीके से बिहार में विपक्ष अभी खुब एक्टिव मूड में दिख रहा है. वह सरकार को बार-बार घेरने की कोशिश कर रहा है. इस बीच विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के आने से उनको लाभ मिलेगा. वह कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश करेंगे.
REPORT - KUMAR DEVANSHU