बिहार पुलिस अनुसचिवीय कर्मचारी संघ का चुनाव नतीजा हुआ जारी, नीरज मिश्रा बने महामंत्री, जान लीजिये पूरी लिस्ट

बिहार पुलिस अनुसचिवीय कर्मचारी संघ का चुनाव नतीजा हुआ जारी, नीरज मिश्रा बने महामंत्री, जान लीजिये पूरी लिस्ट

PATNA DESK : बिहार पुलिस अनुसचिवीय कर्मचारी संघ का चुनाव 5 सितंबर 2023 को आयोजित किया गया. इस चुनाव को बिहार स्वाभिमान विशेष सशस्त्र पुलिस बल बाल्मीकि नगर पश्चिमी चंपारण के द्वारा निष्पक्ष तरीके से सर्वेहर्ट एप के माध्यम से ऑनलाइन चुनाव संपन्न कराया गया. मतदान से प्राप्त मत पूर्णता परम गोपनीय और हाई सिक्योरिटी कर भविष्य के लिए सुरक्षित कर दी गई है.

 

बिहार पुलिस अनुसचिवीय कर्मचारी संघ बिहार पटना का अगला सत्र 2023 से 2026 के लिए किया गया है. यह पहली बार इस तरीके से आई वोटिंग के माध्यम से मतदान को कराया गया है. जिसकी पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन विधि से की गई है और सारे डेटा को भी भविष्य के लिए सुरक्षित रखा गया है.

 

वोटिंग माध्यम से जीते गए सदस्य के नाम इस प्रकार है - अध्यक्ष - डॉ. राजीव रंजन कुमार - प्राप्त वोट 171, महामंत्री -  श्री नीरज मिश्रा - प्राप्त वोट 163, कोषाध्यक्ष -  श्री मनीष कुमार सिंह - प्राप्त वोट 156, उपाध्यक्ष 1 - श्री मुकुंद कुमार -  प्राप्त वोट 136, उपाध्यक्ष 2 - श्री अखिलेश ठाकुर - प्राप्त वोट 153, संयुक्त मंत्री 1 - श्री मनीष कुमार -  प्राप्त वोट 160, संयुक्त मंत्री 2 - श्रीमती साधना कुमारी - प्राप्त वोट 152  कार्यालय मंत्री - श्री मुकेश कुमार यादव - प्राप्त वोट 161, अंकेक्षण मंत्री - श्री धीरज कुमार - प्राप्त वोट 180

 

 

REPORT – KUMAR DEVANSHU