बिहार चुनावी माहौल में खेसारी लाल यादव के पिता के साथ हुई जेबकटी की घटना, बोले-फोटो खींचत सारे सन...अउर रुपया भी खींचत बारे सन

बिहार विधानसभा चुनाव का माहौल इस समय पूरी तरह गरमा चुका है। सभी दलों के नेता और उम्मीदवार लगातार जनसभाओं, रोड शो और रैलियों के ज़रिए जनता से जुड़ने में लगे हैं। इसी बीच छपरा सीट से चुनाव मैदान में उतरे भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव भी अपने प्रचार अभियान को लेकर चर्चा में हैं।खेसारी लाल यादव जहां हर दिन अलग-अलग इलाकों में जाकर जनता से समर्थन की अपील कर रहे हैं, वहीं उनके पिता मंगरू यादव....

बिहार चुनावी माहौल में खेसारी लाल यादव के पिता के साथ हुई जेबकटी की घटना, बोले-फोटो खींचत सारे सन...अउर रुपया भी खींचत बारे सन

बिहार विधानसभा चुनाव का माहौल इस समय पूरी तरह गरमा चुका है। सभी दलों के नेता और उम्मीदवार लगातार जनसभाओं, रोड शो और रैलियों के ज़रिए जनता से जुड़ने में लगे हैं। इसी बीच छपरा सीट से चुनाव मैदान में उतरे भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव भी अपने प्रचार अभियान को लेकर चर्चा में हैं।खेसारी लाल यादव जहां हर दिन अलग-अलग इलाकों में जाकर जनता से समर्थन की अपील कर रहे हैं, वहीं उनके पिता मंगरू यादव भी बेटे के पक्ष में ज़ोर-शोर से प्रचार कर रहे हैं। लेकिन हाल ही में एक रैली के दौरान उनके साथ ऐसा वाकया हुआ, जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी।

फोटो खिंचवाने के बहाने जेब से निकाल लिए पैसे
मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के मुताबिक, एक रैली के दौरान कुछ समर्थक फोटो खिंचवाने के बहाने खेसारी लाल यादव के पिता के पास पहुंचे। इसी दौरान भीड़ में किसी ने उनकी जेब से पैसे निकाल लिए।रैली खत्म होने के बाद जब मंगरू यादव को इसका एहसास हुआ, तो वे बेहद दुखी नज़र आए। अपनी स्थानीय बोली में उन्होंने कहा –अरे का कहबअ… फोटो खींचत सारे सन, अउर रुपया भी खींचत बारे सन। कोई जेवारी आदमी होई।यानी लोग फोटो भी खींच रहे थे और इसी बहाने उनकी जेब भी साफ कर गए।

वहीं  वीडियो में पीछे से कोई व्यक्ति बोलता है, मेरा भी फोन चोरी हो गया। इस पर खेसारी के पिता जवाब देते हैं कि मेरा पांच हजार निकाल लिया सब।फिर वो आगे कहते हैं, “उतना पैसा रहा त दुई-चार दिन चल जाईत… लेकिन सब पहले ही साफ कर देलक। सब लड़का लोग झपास हो गइले। फिर उनकी बातें सुनकर वहां बैठे सभी लोग हंसने लगते हैं।