जयपुर में भयावह सड़क हादसा: तेज रफ्तार डंपर ने 17 गाड़ियों को रौंदा, 13 की मौत, सीसीटीवी फुटेज आया सामने

जयपुर के हरमाड़ा इलाके में सोमवार दोपहर दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार डंपर ने सड़क पर कहर बरपाते हुए 17 गाड़ियों को टक्कर मार दी, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इस भयानक सड़क हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 10 लोग घायल बताए जा रहे हैं।हादसे की भयावहता इतनी थी कि कई शवों के शरीर टुकड़ों में बंट गए किसी का पैर कट गया तो किसी का हाथ....

जयपुर में भयावह सड़क हादसा: तेज रफ्तार डंपर ने 17 गाड़ियों को रौंदा, 13 की मौत, सीसीटीवी फुटेज आया सामने

जयपुर के हरमाड़ा इलाके में सोमवार दोपहर दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार डंपर ने सड़क पर कहर बरपाते हुए 17 गाड़ियों को टक्कर मार दी, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इस भयानक सड़क हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 10 लोग घायल बताए जा रहे हैं।हादसे की भयावहता इतनी थी कि कई शवों के शरीर टुकड़ों में बंट गए किसी का पैर कट गया तो किसी का हाथ अलग हो गया।यह दृश्य इतना भयावह था कि मौके पर मौजूद लोग सहम गए।

17 वाहनों को टक्कर 
पुलिस के अनुसार, हादसा हरमाड़ा के लोहा मंडी रोड नंबर-14 पर दोपहर करीब 1 बजे हुआ। डंपर पेट्रोल पंप की ओर से हाईवे पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान उसने एक के बाद एक लगातार 17 वाहनों को टक्कर मार दी।डंपर करीब 300 मीटर तक लोगों और वाहनों को रौंदता चला गया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने किसी तरह वाहन को रोका। 

 ड्राइवर नशे में था
घटना के तुरंत बाद लोगों ने डंपर चालक को मौके पर ही पकड़ लिया। जांच में पता चला कि ड्राइवर नशे में था।ड्राइवर की पहचान कल्याण मीणा (निवासी  विराटनगर) के रूप में हुई है। हादसे के बाद उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं हेड कॉन्स्टेबल रविंद्र के अनुसार, डंपर खाली था और तेज रफ्तार में लोहा मंडी की तरफ जा रहा था। सूत्रों की माने तो हादसे में घायल 10 लोगों में से 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे
पुलिस ने बताया कि मरने वालों को अलग अलग अस्पताल में रखा गया है।पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे। बता दें कि हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि किस तरह तेज रफ्तार डंपर यमदूत की तरह लोगों और गाड़ियों को कुचलता चला गया।
वीडियो ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। वहीं हादसे की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने तत्काल एक्शन लिया है।
उन्होंने कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा और सुरेश सिंह रावत को एसएमएस ट्रॉमा सेंटर भेजा, जहां उन्होंने घायलों से मुलाकात की और चिकित्सकों को बेहतर से बेहतर इलाज देने के निर्देश दिए।