NDA प्रत्याशी मदन सहनी की जनसभा में पवन सिंह की जुबान फिसली, बोले-मुकेश सहनी जिंदाबाद

दरभंगा के बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र में  NDA प्रत्याशी मदन सहनी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे भोजपुरी सुपरस्टार और सिंगर पवन सिंह जनसभा के दौरान अचानक से मुकेश सहनी जिंदाबाद का नारा लगाने लगे लेकिन कुछ ही सेकंड बाद उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ, और उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा —“मैं भी इंसान हूं, जुबान है… फिसल गया।”इसके बाद पवन सिंह ने दर्शकों की मांग ....

NDA प्रत्याशी मदन सहनी की जनसभा में पवन सिंह की जुबान फिसली, बोले-मुकेश सहनी जिंदाबाद

दरभंगा के बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र में  NDA प्रत्याशी मदन सहनी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे भोजपुरी सुपरस्टार और सिंगर पवन सिंह जनसभा के दौरान अचानक से मुकेश सहनी जिंदाबाद का नारा लगाने लगे लेकिन कुछ ही सेकंड बाद उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ, और उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा —“मैं भी इंसान हूं, जुबान है… फिसल गया।”इसके बाद पवन सिंह ने दर्शकों की मांग पर अपना मशहूर गाना “जोड़ी मोदी और नीतीश के हिट होई” गाकर माहौल एक बार फिर जोश से भर दिया।

मैं आप सबका आशीर्वाद हूं
बता दें कि जनसभा के दौरान भीड़ इतनी जबरदस्त थी कि लोग मंच तक पहुंच गए, जिससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया।हालांकि, कुछ ही देर में माहौल शांत हो गया।पवन सिंह ने कहा, 'शनिवार को खराब मौसम के चलते मैं जनसभा के लिए नहीं आ पाया था, लेकिन जैसे ही मौसम ठीक हुआ, मैं जनता का आशीर्वाद लेने के लिए दरभंगा आ गया। मैं जहां नहीं पहुंच पाया, वहां जरूर पहुंचना चाहता था, क्योंकि अगर आप लोगों का आशीर्वाद नहीं मिलता तो मैं अधूरा रह जाता।भोजपुरी स्टार ने कहा, 'मैं कोई स्टार नहीं हूं, मैं आप सबका आशीर्वाद हूं, आप सबका दुलार और प्यार हूं। मैं सभी को मंच से ही पैर छूकर प्रणाम करता हूं। 

बिहार की जनता समझदार है
भोजपुरी स्टार ने मंत्री मदन सहनी की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा हेलिकॉप्टर से उतरकर मंच तक आने में ही मदन सहनी भैया ने मेरा दिल जीत लिया। उन्होंने कहा, 'सच को लोग डगमगा सकते हैं, लेकिन डुबो नहीं सकता। बिहार की जनता समझदार है, झूठ बोलकर कोई उसे बहका नहीं सकता।उन्होंने मंच से दर्शकों को “लव यू मेरे भाई” कहकर संबोधित किया और कहा कि मिथिला की धरती पर आकर वे खुद को धन्य महसूस कर रहे हैं।जानकारी के लिए बता दें कि बहादुरपुर सीट पर इस बार मदन सहनी और राजद के भोला यादव के बीच सीधी टक्कर मानी जा रही है। जहां एक तरफ भोला यादव, लालू प्रसाद यादव के करीबी और उनके हनुमान कहे जाते हैं।वहीं  इस सीट से मदन सहनी विधायक हैं और दूसरी बार चुनावी मैदान में हैं।