पहले चरण की वोटिंग से पहले आज थमेगा प्रचार, मधेपुरा में तेजस्वी यादव की बड़ी रैली-महिलाओं और किसानों के लिए किए कई बड़े ऐलान

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से पहले आज प्रचार का आख़िरी दिन है। शाम 5 बजे 121 सीटों पर चुनाव प्रचार थम जाएगा। इसी कड़ी में मंगलवार को राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मधेपुरा के उदाकिशुनगंज स्थित एच.एस. कॉलेज मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। तेजस्वी यादव सुबह बिहारीगंज और आलमनगर विधानसभा क्षेत्रों में महागठबंधन के प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करेंगे। पार्टी के मुताबिक, सभा स्थल पर बड़ी संख्या....

पहले चरण की वोटिंग से पहले आज थमेगा प्रचार, मधेपुरा में तेजस्वी यादव की बड़ी रैली-महिलाओं और किसानों के लिए किए कई बड़े ऐलान

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से पहले आज प्रचार का आख़िरी दिन है। शाम 5 बजे 121 सीटों पर चुनाव प्रचार थम जाएगा। इसी कड़ी में मंगलवार को राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मधेपुरा के उदाकिशुनगंज स्थित एच.एस. कॉलेज मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। तेजस्वी यादव सुबह बिहारीगंज और आलमनगर विधानसभा क्षेत्रों में महागठबंधन के प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करेंगे। पार्टी के मुताबिक, सभा स्थल पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और समर्थकों के शामिल होने की संभावना है।

तेजस्वी का फोकस – महिलाओं और सरकारी कर्मियों पर:
सभा से पहले पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर महागठबंधन की सरकार बनी तो महिलाओं के लिए शुरू की गई ‘माई बहिन योजना’ के तहत एक साल की पूरी राशि ₹30,000 सीधे उनके खातों में 14 जनवरी को एकमुश्त भेजी जाएगी। बता दें कि माई बहिन योजना के तहत राजद ने महीने में ढाई हजार देने का वादा किया है। तेजस्वी ने कहा, सरकार बनने के बाद 14 जनवरी को हमारी सरकार एक साल का पैसा एक साथ देंगी, ताकि महिलाओं को इसका फायदा हो सके। साथ ही जीविका दीदी कम्युनिटी मोबलाइजर को स्थायी करेंगे। उन्हें 2 हजार हर महीने देंगे।

पैक्स अध्यक्षों को मानदेय 
इसके साथ ही तेजस्वी ने यह वादा किया है कि हमारी सरकार बनने पर ओल्ड पेंशन स्कीम लागू की जाएगी। सरकारी कर्मियों की पोस्टिंग गृह जिला से 70 KM के अंदर ही होगी।सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देंगे। अभी सरकार 55 पैसा प्रति यूनिट लेती है। इसे जीरो करेंगे। पैक्स प्रतिनिधि को जन प्रतिनिधि का दर्जा देंगे। इसके साथ ही पैक्स अध्यक्षों को मानदेय भी दिया जाएगा।'

मधेपुरा में राजनीतिक हलचल तेज:
मधेपुरा ज़िले की चार विधानसभा सीटों — मधेपुरा, बिहारीगंज, आलमनगर और सिंहेश्वर — पर 6 नवंबर को मतदान होना है। ऐसे में प्रचार के आख़िरी दिन सभी दल अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं।बिहारीगंज से राजद ने पूर्व मंत्री रेणु कुशवाहा को मैदान में उतारा है, जबकि आलमनगर से महागठबंधन के वीआईपी प्रत्याशी ई. नवीन कुमार निषाद चुनाव लड़ रहे हैं।बता दें कि  तेजस्वी यादव की यह सभा दोनों उम्मीदवारों के लिए जनसमर्थन जुटाने में निर्णायक मानी जा रही है।दरअसल 30 अक्टूबर को खराब मौसम के कारण रद्द हुई सभाओं के बाद, अब मौसम साफ होने के साथ ही यह जनसभा मधेपुरा में राजनीतिक माहौल को गर्माने वाली है।