कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व: श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पटना में ट्रैफिक रूट में बड़ा बदलाव
कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व को लेकर पटना में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ की संभावना है। इसी को देखते हुए 5 नवंबर को शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है। यातायात पुलिस ने कई मार्गों पर वाहनों के परिचालन पर रोक लगाई है, जबकि कुछ मार्गों पर रूट डायवर्जन लागू किया गया है। खासकर घाटों की ओर जाने वाले रास्तों पर आम वाहनों की एंट्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी।यातायात पुलिस ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि ...
                                कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व को लेकर पटना में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ की संभावना है। इसी को देखते हुए 5 नवंबर को शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है। यातायात पुलिस ने कई मार्गों पर वाहनों के परिचालन पर रोक लगाई है, जबकि कुछ मार्गों पर रूट डायवर्जन लागू किया गया है। खासकर घाटों की ओर जाने वाले रास्तों पर आम वाहनों की एंट्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी।यातायात पुलिस ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे घर से निकलने से पहले रूट प्लान देख लें, ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो।
पटना ट्रैफिक रूट और डायवर्जन डिटेल्स:
*कारगिल चौक से गायघाट तक – सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन पूरी तरह बंद रहेगा।
*अशोक राजपथ (कारगिल चौक से गायघाट पुल तक) – सभी एंट्री प्वाइंट बंद रहेंगे। केवल खजांची रोड से पटना कॉलेज/साइंस कॉलेज परिसर तक श्रद्धालुओं के वाहनों को पार्किंग के लिए अनुमति होगी।
*कारगिल चौक से शाहपुर तक – वाहनों का परिचालन सामान्य रहेगा।
*गायघाट की ओर जाने वाले वाहन – ओल्ड या न्यू बाईपास से धनुकी मोड़, शीतला माता मंदिर या बिस्कोमान गोलंबर होकर निर्धारित पार्किंग स्थल तक जाएंगे।
*गायघाट पुल के नीचे – टेंपू और व्यवसायिक वाहनों की एंट्री पूरी तरह बंद रहेगी।
अगमकुआं आरओबी से गायघाट आने वाले व्यवसायिक वाहन एनएमसीएच तक आयेंगे। फिर धनुकी मोड़/बिस्कोमान गोलंबर से गायघाट आने वाली व्यवसायिक वाहन डंका ईमली चौक तक आयेंगे। इसी प्रकार गायघाट पुल नीचे से परिचालन होने वाले टेंपू एवं व्यवसायिक वाहन अगमकुआं आरओबी के नीचे से बिस्कोमान गोलंबर से धनुकी मोड़ से पुरानी बाईपास होते हुए गांधी मैदान एवं अन्य जगहों पर जायेंगे। गांधी मैदान की ओर से गायघाट / अशोक राजपथ में जाने वाले वाहन, एक्जीबिशन रोड होते हुए राजेंद्र नगर पुल से बहादुरपुर गुमटी होते हुए बाईपास, अगमकुआं से बाईपास थाना तक जाएंगे।
*दीघा (रामजीचक) से जेपी सेतु जाने वाले श्रद्धालु – वाहनों को पाटली पथ उत्तरी छोर पर यू-टर्न कराकर वहीं पार्क कराया जाएगा।
 *दीघा, पाटीपुल, मीनार, शिवा घाट – श्रद्धालुओं को निर्धारित पार्किंग में वाहन पार्क कर पैदल घाट तक जाना होगा।
*जेपी सेतु पर 4 नवंबर रात 10 बजे से 5 नवंबर सुबह 11 बजे तक – सोनपुर/छपरा से पटना की ओर वाहनों का परिचालन बंद रहेगा।
भारी वाहन जैसे बस, ट्रक, हाईवा, जेसीबी आदि प्रतिबंधित रहेंगे।लोग महात्मा गांधी सेतु का उपयोग करेंगे।
*जेपी सेतु पूर्वी घाट – वाहनों को रेलवे ब्रिज के पूरब बने रास्ते से नीचे उतरकर निर्धारित स्थल पर पार्क करना होगा            
।








                    
                
                    
                
                    
                
                    
                
                    
                
                    
                
                    
                




