चैती छठ, नवरात्रि और ईद के खास मौके पर कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का रेलवे ने किया ऐलान, दिल्ली से पटना के लिए आज से चलेगी वंदे भारत
नवरात्रि और ईद के खास मौके पर रेलवे ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए दिल्ली से बिहार-यूपी के लिए कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। खास बात यह है कि इसके तहत एक वंदे भारत स्पेशल ट्रेन का संचालन भी किया जाना है। नई दिल्ली से पटना के लिए वंदे भारत स्पेशल ट्रेन शनिवार से चलेगी। इसके अलावा यात्रियों को दिल्ली के विभिन्न रेलवे स्टेशनों....

नवरात्रि और ईद के खास मौके पर रेलवे ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए दिल्ली से बिहार-यूपी के लिए कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। खास बात यह है कि इसके तहत एक वंदे भारत स्पेशल ट्रेन का संचालन भी किया जाना है। नई दिल्ली से पटना के लिए वंदे भारत स्पेशल ट्रेन शनिवार से चलेगी। इसके अलावा यात्रियों को दिल्ली के विभिन्न रेलवे स्टेशनों से सहरसा, भागलपुर और कटिहार समेत अन्य शहरों के लिए भी स्पेशल ट्रेनें मिलेंगी। त्योहारों का मौसम शुरू होते ही रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए बड़ा कदम उठाया है।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने बताया
पूर्व मध्य रेलवे (पूमरे) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने शुक्रवार को बताया कि ट्रेन संख्या 02436 नई दिल्ली-पटना वंदे भारत स्पेशल 29 से 31 मार्च तक रोजाना नई दिल्ली से सुबह 8.30 बजे खुलकर रात 8 बजकर 10 मिनट पर पटना पहुंचेगी। वापसी में यह गाड़ी पटना-नई दिल्ली वंदे भारत स्पेशल (02435) 30 मार्च से 1 अप्रैल तक रोजाना पटना से सुबह 8.30 बजे खुलकर रात 8.10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। बता दें कि ये स्पेशल ट्रेनें न सिर्फ बिहार बल्कि आसपास के इलाकों के यात्रियों के लिए भी बड़ी राहत लेकर आई हैं। रेलवे का ये कदम त्योहारों के दौरान घर जाने वालों के लिए समय और सुविधा दोनों बचाएगा।
रेलवे की वंदे भारत स्लीपर ट्रेन चलाने की योजना
बता दें कि रेलवे द्वारा पूर्व में भी दिवाली, छठ पूजा और होली जैसे त्योहारों पर दिल्ली-पटना-दिल्ली रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चला चुका है। हालांकि, रूट थोड़ा लंबा होने के चलते इस गाड़ी को परमानेंट नहीं किया गया है। दिल्ली से पटना के बीच रेलवे की वंदे भारत स्लीपर ट्रेन चलाने की योजना है, जो इसी साल पूरी हो सकती है।