Bihar Board Matric Result 2025: बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा दे चुके छात्रों का इंतजार खत्म, आज जारी होगा रिजल्ट,काउंटडाउन शुरू
बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट आज 29 मार्च दोपहर 12 बजे जारी होगा।मैट्रिक परिणाम की तिथि व समय की आधिकारिक घोषणा करते हुए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि राज्य के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार आज 29 मार्च दोपहर 12 बजे बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 जारी करेंगे। इस मौके पर बिहार शिक्षा विभाग के अपर सचिव श्री एस सिद्धार्थ भी मौजूद रहेंगे। परीक्षार्थी matricresult2025.com और matricbiharboard.com ...

BSEB द्वारा आयोजित 10वीं (मैट्रिक) एक्जाम 2025 के नजीजों को लेकर छात्र-छात्राओं का इंतजार अब खत्म होने वाला है। बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट आज 29 मार्च दोपहर 12 बजे जारी होगा।मैट्रिक परिणाम की तिथि व समय की आधिकारिक घोषणा करते हुए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि राज्य के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार आज 29 मार्च दोपहर 12 बजे बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 जारी करेंगे। इस मौके पर बिहार शिक्षा विभाग के अपर सचिव एस सिद्धार्थ भी मौजूद रहेंगे। परीक्षार्थी matricresult2025.com और matricbiharboard.com पर जाकर रोल नंबर और रोल कोड डालकर बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2025 ( Bihar Board Matric Result 2025 ) चेक कर सकेंगे।
15.68 लाख लड़के-लड़कियों ने दी है10वीं की परीक्षा
बता दें कि इससे पहले मंगलवार को बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट घोषित किया गया था। बिहार बोर्ड मैट्रिक की ओरिजिनल मार्कशीट कुछ दिनों बाद स्कूल से कलेक्ट करनी होगी। 11वीं में एडमिशन के समय बिहार बोर्ड 10वीं की ओरिजिनल मार्कशीट की जरूरत पड़ेगी। बता दें कि इस साल बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी 2025 से 25 फरवरी 2025 तक आयोजित की गई थीं, जिसमें करीब 15.85 लाख छात्र मैट्रिक की परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें से 818122 लड़कियां और 767746 लड़के थे।