पटना की सड़कों पर STET संग्राम,कल एसटीईटी अभ्यर्थियों का प्रदर्शन,छात्र नेता ने दी चेतावनी-..... महाआंदोलन होगा

बिहार में एसटीईटी परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों का गुस्सा एक बार फिर सड़कों पर फूटने वाला है। सोमवार की सुबह से ही हजारों कैंडिडेट्स पटना कॉलेज कैंपस में जुटेंगे और वहीं से एक विशाल पैदल मार्च निकलेगा। यह जुलूस भिखना पहाड़ी, खेतान मार्केट और जेपी गोलंबर होते हुए डाकबंगला चौराहा पहुंचेगा।छात्र नेता सौरव ने सरकार को सीधी चेतावनी दी है-अगर सरकार ने उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं किया तो यह आंदोलन कल महाआंदोलन का रूप...

पटना की सड़कों पर STET संग्राम,कल एसटीईटी अभ्यर्थियों का प्रदर्शन,छात्र नेता ने दी चेतावनी-..... महाआंदोलन होगा

बिहार में एसटीईटी परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों का गुस्सा एक बार फिर सड़कों पर फूटने वाला है। सोमवार की सुबह से ही हजारों कैंडिडेट्स पटना कॉलेज कैंपस में जुटेंगे और वहीं से एक विशाल पैदल मार्च निकलेगा। यह जुलूस भिखना पहाड़ी, खेतान मार्केट और जेपी गोलंबर होते हुए डाकबंगला चौराहा पहुंचेगा।छात्र नेता सौरव ने सरकार को सीधी चेतावनी दी है-अगर सरकार ने उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं किया तो यह आंदोलन कल महाआंदोलन का रूप ले लेगा।

 प्रदर्शनकारी बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़े
बता दें कि इससे पहले 7 अगस्त को भी STET अभ्यर्थियों ने पटना की सड़कों पर पांच घंटे तक जोरदार प्रदर्शन किया था। उस दिन कैंडिडेट्स डाकबंगला से CM हाउस की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन पुलिस ने गोलंबर पर रोक दिया। प्रदर्शनकारी बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़े, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया। कई छात्र घायल हुए, माहौल तनावपूर्ण हो गया था।

सरकार की दलील
हालांकि, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि, अभी 4 लाख से अधिक अभ्यर्थी ऑलरेडी STET क्वालिफाइड है। जब TRE 5 होगी तब उससे पहले STET की परीक्षा ली जायेगी। अभी परीक्षा लेते हैं, तो TRE 4 में काफी लेट होगा। हमलोग जल्द ही TRE 4 के लिए रिक्त पदों की संख्या BPSC को भेज देंगे।

असली नाराज़गी कहाँ है?
गौरतलब हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 4 अगस्त को X पर लिखा था कि, TRE-4 की परीक्षा साल 2025 में और TRE-5 साल 2026 में ली जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि STET का आयोजन TRE-5 से पहले कराया जाएगा।यानी अब STET परीक्षा 2026 में होगी। इस घोषणा से उन हजारों युवाओं को गहरा झटका लगा है जो TRE-4 से पहले STET आयोजित कराए जाने की उम्मीद लगाए बैठे थे। इसके बाद से ही STET कैंडिडेट्स में गुस्सा है।