बिहार में वोटर अधिकार यात्रा के दूसरे दिन खालिस पार्क चौक पर राहुल गांधी की जनसभा,तेजस्वी संग किया सूर्य भगवान के दर्शन
बिहार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही वोटर अधिकार यात्रा ने आज दूसरे दिन औरंगाबाद के कुटुंबा से आगे बढ़ना शुरू किया। इस यात्रा में तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के तमाम बड़े नेता शामिल हैं।कल रविवार को इस यात्रा की शुरुआत सासाराम से हुई थी, यात्रा के पहले ही दिन महागठबंधन ने एनडीए और चुनाव आयोग पर वोट चोरी के गंभीर आरोप लगाए।सासाराम से शुरू हुई यह यात्रा एक सितंबर को पटना के गांधी मैदान में खत्म....

बिहार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही वोटर अधिकार यात्रा ने आज दूसरे दिन औरंगाबाद के कुटुंबा से आगे बढ़ना शुरू किया। इस यात्रा में तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के तमाम बड़े नेता शामिल हैं।कल रविवार को इस यात्रा की शुरुआत सासाराम से हुई थी, यात्रा के पहले ही दिन महागठबंधन ने एनडीए और चुनाव आयोग पर वोट चोरी के गंभीर आरोप लगाए।सासाराम से शुरू हुई यह यात्रा एक सितंबर को पटना के गांधी मैदान में खत्म होगी।
राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने पूजा-अर्चना की
वहीं आज यात्रा सुबह सूर्य मंदिर पहुंची, जहां राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने पूजा-अर्चना की। बता दें कि दोपहर 11:30 बजे तक का विराम और लंच तय किया गया है। शाम 4 बजे से यात्रा फिर से शुरू होकर गुरारु, बगडीहा मोड़, अहियापुर रोड, दाउदनगर-गया रोड, पंचानपुर, केवली और दिल्ली ओवरब्रिज होते हुए शाम 6:30 बजे गया के खालिस पार्क चौक पर पहुंचेगी। यहां एक बड़ी जनसभा होगी और रात को राहुल गांधी रसलपुर क्रिकेट ग्राउंड में रात्रि विश्राम करेंगे।
सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट
राहुल गांधी ने इस यात्रा की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, 16 दिन 20 से ज्यादा जिले, 1,300 से ज्यादा किलोमीटर, हम वोटर अधिकार यात्रा लेकर जनता के बीच आ रहे हैं। यह सबसे बुनियादी लोकतांत्रिक अधिकार – एक व्यक्ति, एक वोट की रक्षा की लड़ाई है।
यात्रा 17 अगस्त को सासाराम से शुरू हुई
जानकारी के लिए बता दें कि यात्रा 17 अगस्त को सासाराम से शुरू हुई।पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव भी सासाराम पहुंचे।लालू यादव ने इस दौरान बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।वहीं, दूसरी तरफ राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी-आरएसएस पूरे देश में संविधान को मिटाने की कोशिश कर रही हैं।हमने थोड़ी सी जांच की तो पता चला कि चुनाव आयोग ने जादू से महाराष्ट्र में 1 करोड़ वोटर पैदा कर दिए।