सीएम नीतीश कल दिल्ली के लिए होंगे रवाना, पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात, बिहार के लिए विशेष पैकेज और विकास परियोजनाओं पर हो सकती है चर्चा

बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी अपनी तैयारियों में जुट गई हैं।इसी कड़ी में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को दिल्ली के लिए रवाना होंगे। जहां वे 25 मई को आयोजित होने वाले एनडीए कॉन्क्लेव में हिस्सा लेंगे। एनडीए शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री इस..

सीएम नीतीश कल दिल्ली के लिए होंगे रवाना, पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात, बिहार के लिए विशेष पैकेज और विकास परियोजनाओं पर हो सकती है चर्चा
CM NITISH

बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी अपनी तैयारियों में जुट गई हैं।इसी कड़ी में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को दिल्ली के लिए रवाना होंगे। जहां वे 25 मई को आयोजित होने वाले एनडीए कॉन्क्लेव में हिस्सा लेंगे। एनडीए शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री इस कॉन्क्लेव में शामिल होंगे। इस महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी बैठक में मौजूद रहेंगे।वहीं एनडीए कॉन्क्लेव के बहाने पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार की मुलाकात को लेकर सियासी चर्चाओं का बाजार भी तेज हो गया है।

राजनीतिक और प्रशासनिक मुद्दों पर विचार-विमर्श 

बता दें कि यह कॉन्क्लेव एनडीए की रणनीति और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा के लिए आयोजित किया जा रहा है। यह कॉन्क्लेव एनडीए के लिए एक महत्वपूर्ण मंच साबित होगा, जहां गठबंधन के सभी प्रमुख नेता एक साथ मिलकर भविष्य की रणनीति तैयार करेंगे। सूत्रों के अनुसार, बैठक में आगामी राजनीतिक और प्रशासनिक मुद्दों पर विचार-विमर्श होगा। जिसमें राज्यों के विकास कार्यों, नीतिगत सुधारों और गठबंधन की एकजुटता को और मजबूत करने पर जोर दिया जाएगा। खबरों की माने तो इस बैठक में बिहार से संबंधित कई महत्वपूर्ण मुद्दों को उठा सकते हैं। माना जा रहा है कि बिहार के लिए विशेष पैकेज और विकास परियोजनाओं पर भी चर्चा हो सकती है। 

 पीएम मोदी भी 29 मई को पटना आने वाले हैं

जानकारी के लिए बता दें, पीएम मोदी भी 29 मई को पटना आने वाले हैं। बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि पीएम सीधे पटना आकर पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन और साथ ही साथ बिहटा एयरपोर्ट का शिलान्यास करेंगे। हवाई अड्डा से पीएम मोदी बीजेपी कार्यालय आएंगे और बीजेपी सांसद, विधायक और पार्टी पदाधिकारियों के साथ बूथ सशक्तिकरण पर बैठक करेंगे।