उपेंद्र कुशवाहा ने कहा - 23 जून की बैठक में दाढ़ी और शादी पर हुई चर्चा I जदयू में आंतरिक कलह तेज

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा -  23  जून की बैठक में दाढ़ी और शादी पर हुई चर्चा I जदयू में आंतरिक कलह तेज

आरएलजेडी के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा है कि विपक्षी पार्टियां एकजुट होकर बैठीं तो मुझे लगा कि शायद कुछ काम की बात वे लोग करेंगे। एनडीए के खिलाफ वैकल्पिक एजेंडा रखेंगे। लेकिन, कुछ भी ऐसा होता नहीं दिखा। बैठक में यही हुआ कि राहुल गांधी की दाढ़ी कैसे बढ़ गई। उनकी शादी क्यों नहीं हो रही? दाढ़ी और शादी पर चर्चा हुई। अंत में यह हुआ कि बिहार में गर्मी ज्यादा है, इसलिए अगली बैठक शिमला में की जाए। वहां का आनंद लिया जाए।

जदयू में आंतरिक कलह तेज

जेडीयू एमएलसी रामेश्ववर महतो की ओर से जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा की कार्यशैली पर सवाल उठाने पर उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि जेडीयू के अंदर सिर फुटव्वल की स्थिति है। वहां एक-दो अपवाद को छोड़ दें तो कोई जेडीयू के साथ नहीं रहने वाला है।

जिस दिन नीतीश कुमार ने यह निर्णय ले लिया कि लालटेन छाप जिंदाबाद करेंगे, बिहार को उसी 2005 के पहले वाली खौफनाक स्थिति में पहुंचाएंगे,उसके बाद से ही स्थितियां बिगड़ने लगीं। इस स्थिति के कारण आज किसी का तो कल किसी का बयान सुनेंगे।

जेडीयू के कुछ लोग मेरे संपर्क में और कुछ बीजेपी के

उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि विपक्षी एकता की कवायद दिखाने के लिए है। सबसे अधिक दुर्गति आगामी चुनाव में महागठबंधन की होगी तो बिहार में होगी। जेडीयू के तमाम नेता कहीं कहीं ठिकाना ढूंढ़ चुके हैं। अंततः जेडीयू में कुछ नहीं रह जाएगा। कुछ लोग मेरे संपर्क में और कुछ लोग बीजेपी के संपर्क में हैं। जेडीयू नेताओं का भविष्य वहां डार्क दिख रहा है।

आरजेडी और जेडीयू का विलय होना तय है

आरजेडी और जेडीयू के विलय के सवाल पर उन्होंने कहा कि एनडीए से अलग होकर जब नीतीश कुमार महागठबंधन के साथ जा रहे थे। उसी समय डील हुई थी। मैंने कहा था आरजेडी और जेडीयू का विलय होना तय है। एक माह में होगा कि छह माह में, लेकिन विलय तय है। उन्होंने कहा कि जेडीयू डूबने के कगार पर है। डूबने वाली नाव के साथ कौन रहना चाहता है। जीतन राम मांझी ने ठीक ही किया है कि वहां से हट गए।

आरएलजेडी के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा है कि विपक्षी पार्टियां एकजुट होकर बैठीं तो मुझे लगा कि शायद कुछ काम की बात वे लोग करेंगे। एनडीए के खिलाफ वैकल्पिक एजेंडा रखेंगे। लेकिन, कुछ भी ऐसा होता नहीं दिखा। बैठक में यही हुआ कि राहुल गांधी की दाढ़ी कैसे बढ़ गई। उनकी शादी क्यों नहीं हो रही? दाढ़ी और शादी पर चर्चा हुई। अंत में यह हुआ कि बिहार में गर्मी ज्यादा है, इसलिए अगली बैठक शिमला में की जाए। वहां का आनंद लिया जाए।

रिपोर्ट-अमित पाण्डेय