लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरना है—जीत के बाद मैथिली ठाकुर का संकल्प,कहा-अपने सभी वादे पूरे करने हैं
बिहार विधानसभा चुनाव में अलीनगर सीट से भाजपा उम्मीदवार और मशहूर लोकगायिका मैथिली ठाकुर ने 84,915 वोट हासिल कर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। जीत के बाद उन्होंने कहा कि अब उनका असली काम शुरू हो रहा है और चुनाव के दौरान जनता से किए गए सभी वादों को पूरा करना उनकी प्राथमिकता होगी।मैथिली ठाकुर ने चुनाव में आरजेडी प्रत्याशी बिनोद मिश्रा को .....
बिहार विधानसभा चुनाव में अलीनगर सीट से भाजपा उम्मीदवार और मशहूर लोकगायिका मैथिली ठाकुर ने 84,915 वोट हासिल कर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। जीत के बाद उन्होंने कहा कि अब उनका असली काम शुरू हो रहा है और चुनाव के दौरान जनता से किए गए सभी वादों को पूरा करना उनकी प्राथमिकता होगी।मैथिली ठाकुर ने चुनाव में आरजेडी प्रत्याशी बिनोद मिश्रा को मात दी। उन्होंने कहा,अच्छा लग रहा है। मेरा काम अब शुरू हो रहा है। हमें लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरना है और अपने सभी वादे पूरे करने हैं। अपने क्षेत्र में करने के लिए बहुत काम है और चुनौतियां भी हैं।हम तय कर रहे हैं कि हमें अपना काम कैसे करना है। राजनीति के बारे में भी बहुत कुछ सीखूंगी।
राज्य की सबसे युवा विधायक बनीं
सिर्फ 25 वर्ष की उम्र में मैथिली ठाकुर अब बिहार की सबसे युवा विधायकों में शामिल हो गई हैं। संगीत के क्षेत्र में पहले ही देश-विदेश में पहचान बना चुकीं मैथिली की राजनीति में एंट्री ने पूरे मिथिला क्षेत्र में उत्साह भर दिया है।युवा वोटर्स के बीच भी उनकी लोकप्रियता ने चुनाव में अहम भूमिका निभाई। बता दें कि मैथिली ठाकुर को उनकी मधुर आवाज, सांस्कृतिक जुड़ाव और सामाजिक कार्यों के लिए लंबे समय से सम्मान मिलता रहा है। उनकी जीत यह भी दर्शाती है कि लोगों ने उनके संगीत और समाज दोनों के प्रति योगदान को दिल से स्वीकार किया है।अब देखना दिलचस्प होगा कि वे अपने वादों को किस तरह जमीनी स्तर पर पूरा करती हैं और अलीनगर के विकास में किस प्रकार योगदान देती हैं।













