ज्योति सिंह ने मांगी आर्थिक मदद, बिहार चुनाव में जीत के लिए जनता से अपील
भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह की दूसरी पत्नी ज्योति सिंह अब राजनीति के मैदान में उतरने जा रही हैं। हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर...

भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह की दूसरी पत्नी ज्योति सिंह अब राजनीति के मैदान में उतरने जा रही हैं। हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर लगातार सक्रिय रहने वाली ज्योति सिंह ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में काराकाट विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रही हैं।
भावुक पोस्ट के जरिए किया ऐलान
ज्योति सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लंबा पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि उन्होंने जीवन में कई मुश्किलें झेली हैं, लेकिन अब वह समाज की पीड़ित महिलाओं की आवाज़ बनना चाहती हैं।उन्होंने लिखा “राम और कृष्ण जैसे अवतारी पुरुषों को भी समाज की कटु आलोचना झेलनी पड़ी। मैं तो एक साधारण महिला हूं, जिसने अन्याय और अपमान दोनों सहे हैं। फिर भी कुछ लोग मुझे ही दोषी ठहराते रहे। अब मैं अपने जैसे लाखों पीड़ितों की आवाज़ उठाने के लिए काराकाट विधानसभा से चुनाव लड़ने जा रही हूं।”
जनता से मांगा आर्थिक सहयोग
अपने चुनावी अभियान को मजबूती देने के लिए ज्योति सिंह ने लोगों से आर्थिक सहयोग की भी अपील की है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक QR कोड और बैंक डिटेल्स शेयर करते हुए लिखा मुझे अपार जन समर्थन मिल रहा है। इस अभियान को और मज़बूत करने के लिए कृपया मेरी मदद करें। मैं आपकी बेटी, बहन और जिम्मेदारी बनकर आपके द्वार खड़ी हूं। काराकाट के लोगों के सुख-दुख में हमेशा साथ रही हूं और आगे भी रहूंगी।
पहली बार राजनीति में कदम
यह पहला अवसर है जब ज्योति सिंह राजनीति में उतर रही हैं। पहले वे पवन सिंह से जुड़े निजी विवादों के चलते चर्चा में रही थीं, लेकिन अब वह अपने सार्वजनिक जीवन की नई शुरुआत करने जा रही हैं।अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या जनता और भोजपुरी फैंस उन्हें इस नए सफर में समर्थन देते हैं या नहीं।