बिहार चुनाव में सियासी बयानबाज़ी तेज़- सुभाष यादव का राहुल गांधी पर तीखा हमला, बोले-बेवकूफ… महाबेवकूफ आदमी हैं
बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान नेताओं के तीखे बयानों का दौर लगातार जारी है। इस बार विवादित बयान आया है RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के भाई सुभाष यादव की ओर से। उन्होंने कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है। सुभाष यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान राहुल गांधी के लिए ‘बेवकूफ’ और ‘महाबेवकूफ’ जैसे शब्दों का.....
बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान नेताओं के तीखे बयानों का दौर लगातार जारी है। इस बार विवादित बयान आया है RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के भाई सुभाष यादव की ओर से। उन्होंने कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है।
सुभाष यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान राहुल गांधी के लिए ‘बेवकूफ’ और ‘महाबेवकूफ’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया, जिससे राजनीतिक गलियारों में बवाल मचना तय माना जा रहा है।
राहुल गांधी के बयान पर भड़के सुभाष यादव
दरअसल, सुभाष यादव की नाराज़गी राहुल गांधी के उस हालिया बयान को लेकर है, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि “स्वर्ण जाति के लोग आर्मी में जाते हैं।इस बयान को लेकर सुभाष यादव आगबबूला हो गए और उन्होंने कहा —राहुल गांधी बेवकूफ आदमी हैं। वे महाबेवकूफ आदमी हैं। ना बोलने आता है, ना चलने आता है और ना सहने आता है। उनका कोई बात-विचार अच्छा नहीं लगता है।सुभाष यादव ने आगे कहा कि राहुल गांधी जो भी मुद्दा उठाते हैं, उससे लोग शर्मिंदा महसूस करते हैं।अब उन्होंने कहा कि फॉरवर्ड लोग आर्मी में जाता है। ये कौन नेचर है भाई? इससे पहले छठ पर भी कहा था।
RJD-Congress गठबंधन में बढ़ी बेचैनी
सुभाष यादव का यह बयान ऐसे समय में आया है जब बिहार में RJD और Congress महागठबंधन के तहत एक साथ चुनाव लड़ रहे हैं।
इस बयान से गठबंधन के अंदर असहजता बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। राजनीतिक हलकों में यह चर्चा तेज़ है कि कांग्रेस और RJD के शीर्ष नेता इस बयान पर कैसी प्रतिक्रिया देंगे।













