जन सुराज पार्टी की तैयारी पूरी, 9 अक्टूबर को होगी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अब उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। चुनाव की तारीखों का ऐलान कभी भी हो सकता है और इसी बीच राज्य की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। जन सुराज पार्टी ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि वह प्रदेश की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।पार्टी प्रमुख प्रशांत किशोर की ओर से इसकी तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं। जन सुराज की ओर से जानकारी दी गई है कि प्रत्याशियों की पहली लिस्ट 9 अक्टूबर को जारी की जाएगी। वहीं अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि.....

जन सुराज पार्टी की तैयारी पूरी, 9 अक्टूबर को होगी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अब उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। चुनाव की तारीखों का ऐलान कभी भी हो सकता है और इसी बीच राज्य की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। जन सुराज पार्टी ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि वह प्रदेश की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।पार्टी प्रमुख प्रशांत किशोर की ओर से इसकी तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं। जन सुराज की ओर से जानकारी दी गई है कि प्रत्याशियों की पहली लिस्ट 9 अक्टूबर को जारी की जाएगी। वहीं अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि पहली सूची में किन उम्मीदवारों को जगह मिलती है और प्रशांत किशोर ने किस आधार पर टिकटों का बंटवारा किया है।

125–130 सीटों तक भी मिलती है तो पीके अपनी हार मानेंगे
प्रशांत किशोर बार-बार दावा कर चुके हैं कि वह बिहार में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएंगे। उनका कहना है कि अगर उनकी पार्टी को 125–130 सीटों तक भी मिलती है तो वह इसे अपनी हार मानेंगे। यानी इस बार उनका लक्ष्य बेहद ऊंचा है।अब सवाल यह है कि क्या जन सुराज पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट में ऐसे उम्मीदवारों को मौका दिया है जो पहले किसी बड़ी पार्टी में रह चुके हैं? गौरतलब है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह सहित कई बड़े और चर्चित चेहरे पहले ही जन सुराज का दामन थाम चुके हैं। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि प्रशांत किशोर इन दमदार नेताओं पर दांव लगा सकते हैं।

जन सुराज पार्टी की पहली लिस्ट 
दूसरी ओर, जन सुराज पार्टी जहां पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतर रही है, वहीं एनडीए और इंडिया गठबंधन अभी भी सीट बंटवारे को लेकर अंतिम फैसला नहीं कर पाए हैं। दावा किया जा रहा था कि नवरात्र में सीट शेयरिंग का ऐलान हो जाएगा, लेकिन अब तक दोनों गठबंधनों की ओर से कोई औपचारिक जानकारी सामने नहीं आई है।कुल मिलाकर, बिहार की राजनीति में अब हर दिन एक नई हलचल देखने को मिल रही है। 9 अक्टूबर को जब जन सुराज पार्टी की पहली लिस्ट सामने आएगी तो साफ हो जाएगा कि प्रशांत किशोर इस चुनाव में किस रणनीति के साथ उतर रहे हैं और किन चेहरों पर उनका भरोसा टिका है।