तेज प्रताप यादव का बड़ा बयान: मरना कबूल करेंगे... आरजेडी में वापस नहीं जाएंगे, जनता का मूड क्या है... समय बताएगा
बिहार विधानसभा चुनाव के बीच राजद के पूर्व नेता और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने स्पष्ट किया कि वे आरजेडी में कभी वापस नहीं लौटेंगे। उन्होंने कहा, “हम मरना कबूल करेंगे...
बिहार विधानसभा चुनाव के बीच राजद के पूर्व नेता और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने स्पष्ट किया कि वे आरजेडी में कभी वापस नहीं लौटेंगे। उन्होंने कहा, “हम मरना कबूल करेंगे, लेकिन उस पार्टी में वापस नहीं जाएंगे।”
पिता की पार्टी में शामिल नहीं होंगे
बता दें कि इस बयान से उनकी आरजेडी में वापसी की संभावना लगभग खत्म हो गई है।तेज प्रताप के इस स्पष्ट बयान ने संकेत दिया है कि चुनाव और भविष्य में भी वे पिता की पार्टी में शामिल नहीं होंगे। उनका यह रूख बिहार की राजनीतिक तस्वीर में नए समीकरण बना रहा है।
तेजस्वी यादव महागठबंधन के सीएम फेस घोषित
जब तेजस्वी यादव को महागठबंधन का मुख्यमंत्री फेस बनाया गया, तो तेज प्रताप यादव ने कहा “मैं क्या करूं… मुझे महुआ में कोई चुनौती नहीं है। मैं किसी को दुश्मन नहीं मानता। हमारा एजेंडा सिर्फ बिहार के लिए काम करना है।”
14 तारीख को तय होगा
बिहार में आयोजित एक रैली में पीएम मोदी के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा बिहार की जनता का मूड क्या है, ये तो समय बताएगा। 14 तारीख को तय होगा कि कौन कहां जाएगा।उनके इस बयान से यह साफ संकेत मिल रहा है कि तेज प्रताप यादव स्वतंत्र रूप से राजनीति करेंगे और केवल बिहार के जनता के हित को ध्यान में रखेंगे।













