बिहार चुनाव 2025:छपरा में खेसारी लाल यादव का भव्य स्वागत: 200 लीटर दूध..., सिक्कों से तौलकर सम्मान

बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान शुक्रवार को छपरा में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव का स्वागत कुछ बेहद खास अंदाज़ में किया गया। समर्थकों ने गैलेक्सी पैलेस में आयोजित एक का...

बिहार चुनाव 2025:छपरा में खेसारी लाल यादव का भव्य स्वागत: 200 लीटर दूध..., सिक्कों से तौलकर सम्मान

बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान शुक्रवार को छपरा में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव का स्वागत कुछ बेहद खास अंदाज़ में किया गया। समर्थकों ने गैलेक्सी पैलेस में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्हें 200 लीटर दूध से नहलाया और इसके बाद ₹1, ₹2, ₹5 और ₹10 के सिक्कों से तौलकर सम्मानित किया।

‎दूध से अभिषेक के दौरान गूंजे नारे

‎खेसारी लाल यादव के मंच पर पहुंचते ही वहां उत्साह का माहौल बन गया।समर्थकों ने कलशों में लाया  दूध उन पर उड़ेलना शुरू कर दिया। ढोल-नगाड़ों की थाप और फूलों की वर्षा के बीच चारों ओर “खेसारी लाल यादव जिंदाबाद” और “राजद विजय हो” के नारे गूंज उठे। ‎पूरा परिसर उत्सव स्थल में तब्दील हो गया।

‎सिक्कों से तौला गया

‎अभिषेक के बाद कार्यकर्ताओं ने खेसारी लाल यादव को  सिक्कों से तौला, जो करीब ₹5 लाख रुपये की राशि मानी जा रही है।आयोजकों ने बताया कि इन सिक्कों का उपयोग राजद के आगामी प्रचार अभियानों में किया जाएगा। बता दें कि सुबह से ही गैलेक्सी पैलेस और उसके आसपास हजारों लोग खेसारी की एक झलक पाने के लिए जुटे रहे।

‎जनता का प्यार ही मेरी असली ताकत

‎वहीं अपने समर्थकों के इस प्रेमपूर्ण स्वागत पर भावुक होते हुए खेसारी लाल यादव ने कहा,यह प्यार और विश्वास ही मेरी असली ताकत है।मैं बिहार की जनता से अपील करता हूं कि वे बदलाव की दिशा में मिलकर काम करें और शांतिपूर्ण मतदान करें।

‎सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

‎इस आयोजन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।लोगों ने मोबाइल से पूरे कार्यक्रम की रिकॉर्डिंग की और विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर साझा किया।

‎कुछ ही घंटों में यह वीडियो पूरे बिहार में चर्चा का विषय बन गया।स्थानीय लोगों ने कहा कि उन्होंने छपरा में पहले कभी ऐसा नज़ारा नहीं देखा था। बता दें कि खेसारी लाल यादव के इस दूध-स्नान और सिक्का-तौल आयोजन ने बिहार के चुनावी माहौल में नई ऊर्जा और रंग भर दिया है।राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, यह कार्यक्रम खेसारी लाल यादव की लोकप्रियता और जनसंपर्क रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।