सासाराम से शुरू हुई राहुल गांधी की "वोट अधिकार यात्रा", तेजस्वी ने कहा -"वोट की चोरी नहीं..डाका डाला जा रहा"

चुनाव आयोग की SIR प्रक्रिया के खिलाफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी की बहुचर्चित वोट अधिकार यात्रा का आगाज़ सासाराम से हो गया है। यात्रा के पहले दिन सासाराम के सुआरा एयरपोर्ट मैदान में जनसभा आयोजित की गई, जहां महागठबंधन के बड़े नेताओं ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला।जनसभा में 'वोट चोर गद्दी छोड़' के नारे लगाए गए।'वोट अधिकार यात्रा' के पहले दिन कांग्रेस अध्यक्ष  मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद हैं। साथ ही लेफ्ट पार्टी...

सासाराम से शुरू हुई राहुल गांधी की "वोट अधिकार यात्रा", तेजस्वी ने कहा -"वोट की चोरी नहीं..डाका डाला जा रहा"

चुनाव आयोग की SIR प्रक्रिया के खिलाफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी की बहुचर्चित वोट अधिकार यात्रा का आगाज़ सासाराम से हो गया है। यात्रा के पहले दिन सासाराम के सुआरा एयरपोर्ट मैदान में जनसभा आयोजित की गई, जहां महागठबंधन के बड़े नेताओं ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला।जनसभा में 'वोट चोर गद्दी छोड़' के नारे लगाए गए।'वोट अधिकार यात्रा' के पहले दिन कांग्रेस अध्यक्ष  मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद हैं। साथ ही लेफ्ट पार्टी के नेता भी हैं।

तेजस्वी का तीखा वार
सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा –आपके वोट की चोरी नहीं हो रही, बल्कि डाका डाला जा रहा है। बिहार लोकतंत्र की जननी है, तेजस्वी और राहुल की जोड़ी यहां से वोट के अधिकार को खत्म होने नहीं देगी।'आज वो वोटर लिस्ट से नाम काट रहे हैं। कल पेंशन, राशन कार्ड से नाम काटेंगे। मोदी सरकार बिहार के लोगों को चूना लगाना चाहती है, उन्हें पता नहीं है कि ये बिहार है, यहां खैनी के साथ चूना मिलाकर लोग खा जाते हैं।

बिहार सरकार पर नकल का आरोप 
तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर नकल का आरोप लगाते हुए कहा  कि हमारी योजनाओं की सरकार नकल कर रही है। पहले नीतीश जी फ्री बिजली के खिलाफ थे, आज 125 यूनिट मुफ्त बिजली दे रहे हैं। बता दें कि  सासाराम से राहुल औरंगाबाद जाएंगे, वहां किसानों से उनकी मुलाकात होगी। राहुल की यात्रा को लेकर सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं। किसी को भी बिना परमिशन राहुल के पास जाने की इजाजत नहीं है।राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा 17 दिनों में 23 जिलों से गुजरेगी, जो 50 विधानसभा सीटों को कवर करेगी।बता दें कि जनसभा के बाद राहुल गांधी शाम 4 बजे डेहरी के लिए रवाना होंगे। वहां थाना चौक से पैदल मार्च की शुरुआत करेंगे। इस दौरान उनके साथ तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी और महागठबंधन के कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे।