जमुई में ट्रक और हाइवा की आमने-सामने टक्कर, दोनों चालक घायल, एक की हालत गंभीर,पटना रेफर
जमुई जिले के मलयपुर थाना क्षेत्र के कटौना स्थित बी.एड कॉलेज के पास रविवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। करीब सुबह 5:40 बजे गिद्धौर की ओर से आ रहा हाइवा और जमुई की ओर से आ रहा ट्रक आमने-सामने टकरा गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हाइवा चालक वाहन में बुरी तरह फंस गया।घटना की जानकारी मिलते ही मलयपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से हाइवा चालक को बाहर निकाला। दोनों गंभीर रूप से घायल चालकों को पुलिस ने तुरंत सदर अस्पताल...

जमुई जिले के मलयपुर थाना क्षेत्र के कटौना स्थित बी.एड कॉलेज के पास रविवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। करीब सुबह 5:40 बजे गिद्धौर की ओर से आ रहा हाइवा और जमुई की ओर से आ रहा ट्रक आमने-सामने टकरा गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हाइवा चालक वाहन में बुरी तरह फंस गया।घटना की जानकारी मिलते ही मलयपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से हाइवा चालक को बाहर निकाला। दोनों गंभीर रूप से घायल चालकों को पुलिस ने तुरंत सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हाइवा चालक की स्थिति नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया। हादसे में घायल ट्रक चालक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। वही हाइवा चालक की पहचान सोनू कुमार के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। मलयपुर पुलिस थाना के एएसआई प्रेम रंजन कुमार ने बताया कि घटना सुबह 5.40 बजे की है। हाइवा और ट्रक की सीधी भिड़ंत होने की सूचना मिली। सूचना मिलते है पुलिस जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर हाइवा में फंसे चालक को जेसीबी से बाहर निकला और इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
नींद में गाड़ी चलाने से हुआ हादसा
पुलिस जांच में सामने आया है कि हादसा चालक को झपकी आने की वजह से हुआ। ट्रक ने बेकाबू होकर हाइवा में सीधी टक्कर मार दी, जिससे दोनों वाहनों को भी भारी नुकसान हुआ। अचानक हुए इस हादसे से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।