आज महागठबंधन की जनविश्वास महारैली पटना के गांधी मैदान में, कई दिग्गज नेता करेंगे मंच साझा

आज महागठबंधन की जनविश्वास महारैली पटना के गांधी मैदान में, कई दिग्गज नेता करेंगे मंच साझा

PATNA : आज पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में महागठबंधन का जनविश्वास महारैली का आरोजन होने वाला है. इसमें आरजेडी, कांग्रेस, सीपीआई (माले), सीपीआई और सीपीएम के प्रमुख नेता शामिल होंगे और रैली को संबोधित करेंगे. ये रैली 11 बजे दिन से शुरू होगी और करीब पांच घंटे चलेगी. बिहार के महागठबंधन में शामिल दलों ने रैली को सफल बनाने को लेकर बड़ी तैयारी की है. महारैली के माध्यम से महागठबंधन के नेताओं द्वारा एनडीए सरकार के खिलाफ हमला बोला जाएगा. महागठबंधन के नेताओं द्वारा दल-बदल की राजनीति, रोजगार, विकास और केंद्रीय एजेंसियों के इस्तेमाल से जुड़े मुद्दे उठाए जाएंगे.

 

इस रैली को सफल बनाने के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जनविश्वास यात्रा के माध्यम से करीब 3500 किलोमीटर से अधिक की यात्रा की थी. ये यात्रा दो चरणों में हुई पहले चरण में जनसभाओं का आयोजन किया गया. वहीं, दूसरे चरण में रोड शो आयोजित किया गया. वहीं, महारैली की सफलता को लेकर महागठबंधन के अन्य घटक दलों द्वारा भी विभिन्न जिलों में कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को गांधी मैदान आने के लिए आमंत्रित किया गया है. ये महारैली शाम चार बजे संपन्न होगी.

 

REPORT – KUMAR DEVANSHU