बिहार चुनाव से पहले सरकार ने राज्य के बीडीओ को दी बड़ी सौगात, पुराने सूमो से नहीं बल्कि इस लग्जरी गाड़ी से घूमेंगे BDO
बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। वहीं बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सरकार ने राज्य के बीडीओ को बड़ी सौगात दी है।सरकार ने चुनाव से पहले राज्य के बीडीओ की बड़ी परेशानी को दूर कर दिया है। दरअसल बड़ी सौगात यह है कि बिहार के बीडीओ यानी प्रखंड विकास पदाधिकारी अब पुराने सूमो से नहीं बल्कि लग्जरी गाड़ी से घूमेंगे। बिहार सरकार ने विकास..

बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। वहीं बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सरकार ने राज्य के बीडीओ को बड़ी सौगात दी है।सरकार ने चुनाव से पहले राज्य के बीडीओ की बड़ी परेशानी को दूर कर दिया है। दरअसल बड़ी सौगात यह है कि बिहार के बीडीओ यानी प्रखंड विकास पदाधिकारी अब पुराने सूमो से नहीं बल्कि लग्जरी गाड़ी से घूमेंगे। बिहार सरकार ने विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए यब बड़ी व्यवस्था की है।
ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार मौजूद
बता दें कि ग्रामीण विकास विभाग ने आज पटना में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया। ग्रामीण विकास विभाग के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार मौजूद थे। उन्होंने सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी को 422 नई बोलेरो गाड़ियां सौंप दी। इन सभी अधिकारियों को कहा गया कि वह विकास के कामों में लग जाएं। मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि नई ऊर्जा के साथ बिहार के प्रखंड विकास पदाधिकारी फील्ड जाएंगे और लोगों की सेवा करेंगे। मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि बिहार के विकास में कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ना है।
नई गाड़ी मिलने के बाद चुनाव कार्यों में तेजी
इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को सचेत भी किया कि अगर शिकायत मिली तो कार्रवाई भी होगी। उन्होंने कहा कि हमने अधिकारियों को सचेत किया है कि आपके खिलाफ अगर शिकायत मिलेगी और जांच होगी और जहां सही पाया गया तो कार्रवाई होगी। ऐसे में सभी बीडीओ को नई गाड़ी मिलने के बाद चुनाव कार्यों में तेजी आएगी।