गोपालगंज में महागठबंधन के नेताओं ने कैंडल लेकर आतंकवाद के खिलाफ दिखाई एकजुटता,कहा-भारत पर हुए हमले का करारा जवाब दें
गोपालगंज- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले से पूरा देश गमगीन है। साथ ही पहलगाम में आतंकी हमला के बाद से देश में काफी आक्रोश है। गोपालगंज में भी इसका असर देखने को मिला रहा है। इसी क्रम में पहलगाम में सैलानियों के ऊपर हुए आतंकी हमले के खिलाफ महागठबंधन ने शुक्रवार को शहर में कैंडल मार्च निकाल कर हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कैंडल...

गोपालगंज- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले से पूरा देश गमगीन है। साथ ही पहलगाम में आतंकी हमला के बाद से देश में काफी आक्रोश है। गोपालगंज में भी इसका असर देखने को मिला रहा है। इसी क्रम में पहलगाम में सैलानियों के ऊपर हुए आतंकी हमले के खिलाफ महागठबंधन ने शुक्रवार को शहर में कैंडल मार्च निकाल कर हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कैंडल मार्च में शामिल महागठबंधन के नेताओं ने हाथों में कैंडल लेकर आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाई। मार्च का नेतृत्व राजद के प्रधान महासचिव इम्तेयाज़ अली भुट्टो, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश गर्ग, माले के जिला सचिव इंद्रजीत चौरसिया तथा वीआईपी के जिलाध्यक्ष रमेश साहनी ने संयुक्त रूप से की।
पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट
बता दें कि मार्च में शामिल नेताओं ने मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है और केंद्र सरकार को चाहिए कि भारत पर हुए हमले का वो करारा जवाब दें। महागठबंधन के नेताओं ने कहा कि इंडिया गठबंधन एक ओर जहा आतंकवाद के खात्मे के लिए सरकार के हर निर्णय के साथ हैं। वहीं सरकार की कमियों और लापरवाही पर भी गठबंधन और देश की नजर है। सरकार को इसका जवाब देना होगा।
पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था
बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था। इस घटना में स्थानीय लोग समेत 27 लोगों की जान चली गयी। बताया जा रहा है कि आतंकी धर्म पूछकर हत्या कर रहे थे। इस आतंकी हमले में बिहार के रोहतास के आईबी अधिकारी मनीष रंजन की भी मौत हो गयी। आतंकी ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी।
गोपालगंज से संवाददाता आशुतोष तिवारी की रिपोर्ट