श्याम रजक ने RJD से दिया इस्तीफा, लिखा- शतरंज का शौकीन नहीं था, धोखा खा गया

श्याम रजक ने RJD से दिया इस्तीफा, लिखा- शतरंज का शौकीन नहीं था, धोखा खा गया

PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर बिहार से सामने आ रही है. जहां राजनीतिक सरगर्मी तेज हो चुकी है. राजद के धुरंधर नेता श्याम रजक ने आज आरजेडी को अलविदा कह दिया है. दरअसल, पूर्व मंत्री श्याम रजक ने राजद से इस्तीफा दे दिया. राजद के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को अपना इस्तीफा भेज दिया. श्याम रजक आरजेडी में राष्ट्रीय महासचिव के पद पर थे.

 

श्याम रजक ने अपने इस्तीफा की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी. बता दें, श्याम रजक नीतीश कुमार की पार्टी जदयू को छोड़कर आरजेडी में शामिल हुए थे. श्याम रजक ने अपने पत्र में लालू के लिए एक शेर भी लिखा है- “मैं शतरंज का शौकीन नहीं था, इसलिए धोखा खा गया। आप मोहरे चल रहे थे, मैं रिश्तेदारी निभा रहा था।।“

वही, श्याम रजक के इस्तीफे के बाद राजनीती गलियारों में कयासों का दौर शुरू हो गया है. सब का कहना है कि, जल्द ही श्याम रजक जेडीयू को ज्वाइन कर सकते है. जेडीयू में शामिल होने की खबरों पर श्याम रजक ने कहा कि, अभी इंतजार करिए, जैसा भी होगा बता दूंगा. हालांकि, श्याम रजक ने नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि, वह अच्छे नेता हैं. मैंने उनके साथ पहले भी काम किया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि, इस्तीफे के बाद श्याम रजक क्या करते है?

REPORT - DESWA NEWS