भोजपुर जिले में लगभग 1.10 लाख DL और RC धारकों पर मंडरा रहा निलंबन का खतरा, परिवहन विभाग ने इस तारीख तक डीएल और आरसी से मोबाइल नंबर अपडेट कराने का दिया निर्देश

परिवहन विभाग सड़क हादसों की संख्या को नियंत्रित करने और राजस्व वसूली में वृद्धि के लिए एकअभियान चला रहा है। इससे जहां सड़क हादसों में कमी आएगी, वहीं विभाग को राजस्व में बढ़ोतरी होगी। इसी को ध्यान में रखते हुए  परिवहन विभाग सड़क सुरक्षा के तहत सभी वाहनों के आरसी और डीएल को मोबाइल नंबर से अपडेट कराना चाहता है। ......

भोजपुर जिले में लगभग 1.10 लाख DL और RC धारकों पर मंडरा रहा निलंबन का खतरा, परिवहन विभाग ने इस तारीख तक डीएल और आरसी से मोबाइल नंबर अपडेट कराने का दिया निर्देश
Transport Department

परिवहन विभाग सड़क हादसों की संख्या को नियंत्रित करने और राजस्व वसूली में वृद्धि के लिए एकअभियान चला रहा है। इससे जहां सड़क हादसों में कमी आएगी, वहीं विभाग को राजस्व में बढ़ोतरी होगी। इसी को ध्यान में रखते हुए  परिवहन विभाग सड़क सुरक्षा के तहत सभी वाहनों के आरसी और डीएल को मोबाइल नंबर से अपडेट कराना चाहता है। विभाग कई बार उपभोक्ताओं से यह प्रक्रिया पूरी करने की अपील कर चुका है, लेकिन अब तक इसका पूरी तरह से सकारात्मक परिणाम नहीं आया है। वहीं अब इसे हल्के में लेने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ अब विभाग सख्त कार्रवाई करने जा रहा है।

आरसी धारकों पर निलंबन का खतरा 

दरअसल बिहार के भोजपुर जिले में लगभग 1.10 लाख ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट यानी आरसी धारकों पर निलंबन का खतरा मंडरा रहा है। परिवहन विभाग ने 31 मार्च तक डीएल और आरसी से मोबाइल नंबर अपडेट कराने का निर्देश दिया है। यदि निर्धारित समय तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं होती, तो विभाग इन पर जुर्माना लगाने के साथ-साथ निलंबित भी कर सकता है।

पचास हजार से अधिक नंबर 10 वर्षों से भी पुराने 

बता दें कि भोजपुर जिले में कुल 33,607 डीएल और 76,873 आरसी अब तक अपडेट नहीं किए गए हैं। इनमें से पचास हजार से अधिक नंबर 10 वर्षों से भी पुराने हैं और इनमें मोबाइल नंबर अपडेट नहीं हैं। हाल के वर्षों में बनाए गए लगभग पचास हजार डीएल और आरसी के मालिकों ने भी अपने नंबर बदल दिए हैं। जिसके कारण इन सभी का फिर से नंबर अपडेट करना आवश्यक हो गया है। केवल वही मोबाइल नंबर अपडेट किए जाएंगे, जो आधार कार्ड से पहले से लिंक हैं। दरअसल मोबाइल नंबर अपडेट होने के बाद वाहन से संबंधित किसी भी सूचना को उपभोक्ता तक तुरंत पहुंचाया जा सकेगा। जैसे- वाहन चोरी होने की सूचना, सड़क हादसे की जानकारी, ड्राइविंग लाइसेंस, प्रदूषण प्रमाणपत्र, बीमा और फिटनेस की समय सीमा समाप्त होने की पूर्व सूचना, इससे वाहन मालिक समय रहते अपने दस्तावेज अपडेट कर जुर्माने और अन्य समस्याओं से बच सकते हैं।

साइबर कैफे से भी यह अपडेट कराया जा  सकता है

जानकारी के लिए बता दें कि ड्राइविंग लाइसेंस  के लिए pariwahan.gov.in पर और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट के लिए sarathi.pariwahan.gov.in पर जाकर निर्देशों का पालन करें। इसके अलावा साइबर कैफे से भी यह अपडेट कराया जा  सकता है। वहीं किसी भी जानकारी के लिए 06122-547212 पर संपर्क किया जा सकता है।