बक्सर NH-922 पर भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार बालू लदा ट्रक दूसरे खड़े ट्रक से टकराया, केबिन में फंसा चालक
बिहार के बक्सर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 922 एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही का गवाह बना। शनिवार सुबह करीब 7 बजे अहिरौली गांव के पास एक बालू लदा तेज रफ्तार ट्रक खड़े ट्रक से टकरा गया, जिससे चालक केबिन में बुरी तरह फंस गया।घटना के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घंटों मशक्कत कर चकनाचूर ट्रक के केबिन से चालक को रेस्क्यू कर बाहर निकाला....

बिहार के बक्सर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 922 एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही का गवाह बना। शनिवार सुबह करीब 7 बजे अहिरौली गांव के पास एक बालू लदा तेज रफ्तार ट्रक खड़े ट्रक से टकरा गया, जिससे चालक केबिन में बुरी तरह फंस गया।घटना के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घंटों मशक्कत कर चकनाचूर ट्रक के केबिन से चालक को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया।
हादसे का कारण – नींद या लापरवाही?
मिली जानकारी के अनुसार, आरा की ओर से आ रहा बालू लदा ट्रक उत्तर प्रदेश की दिशा में जा रहा था। उसी दौरान एक अन्य ट्रक, जो पहले से खड़ा था, उसमें पीछे से आकर ट्रक भिड़ गया।औद्योगिक थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने आशंका जताई कि पीछे से आ रहे ट्रक के चालक को संभवतः नींद आ गई थी, जिससे वह खड़े ट्रक को समय पर नहीं देख सका। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक अंदर फंस गया।
चालक की हालत गंभीर
घायल चालक की पहचान उत्तर प्रदेश के भांवरकोल गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार (30 वर्ष) के रूप में हुई है। उन्हें कमर और पैरों में गंभीर चोटें आई हैं। डायल 112 पुलिस टीम और स्थानीय लोगों की मदद से एक अन्य ट्रक के जरिए केबिन को खींचकर चालक को बाहर निकाला गया।घायल को प्राथमिक उपचार के लिए एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें परिजन उत्तर प्रदेश ले गए।
हादसों की वजह – स्थानीय लोगों की चिंता
स्थानीय निवासी कृष्णा सिंह ने बताया कि NH-922 पर लगातार हादसे हो रहे हैं। उनका कहना है कि अंडरपास, पैदल पुलों की कमी, ट्रक चालकों द्वारा पार्किंग लाइट और रेडियम टेप का उपयोग नहीं करना, हादसों की बड़ी वजह हैं।थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि दोनों ट्रक उत्तर प्रदेश की ओर जा रहे थे। पीछे से टक्कर मारने वाला ट्रक पुलिस की अभिरक्षा में है, और हादसे की जांच के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है।