बिहार में प्रति परिवार 100 यूनिट फ्री बिजली योजना की तैयारी, वित्त विभाग ने दी मंजूरी

चुनावी साल में बिहार सरकार नागरिकों को राहत देने के लिए लगातार नई घोषणाएं कर रही है। अब राज्य के प्रत्येक परिवार को 100 यूनिट बिजली मुफ्त देने की योजना पर काम शुरू हो गया है। ऊर्जा विभाग ने इसका प्रस्ताव तैयार किया है जिसे वित्त विभाग की मंजूरी मिल चुकी है।अब यह प्रस्ताव राज्य मंत्रिपरिषद की स्वीकृति की प्रतीक्षा में है। स्वीकृति के बाद यह योजना बिहार में प्रभावी हो जाएगी और लाखों घरेलू उपभोक्ताओं....

बिहार में प्रति परिवार 100 यूनिट फ्री बिजली योजना की तैयारी, वित्त विभाग ने दी मंजूरी

चुनावी साल में बिहार सरकार नागरिकों को राहत देने के लिए लगातार नई घोषणाएं कर रही है। अब राज्य के प्रत्येक परिवार को 100 यूनिट बिजली मुफ्त देने की योजना पर काम शुरू हो गया है। ऊर्जा विभाग ने इसका प्रस्ताव तैयार किया है जिसे वित्त विभाग की मंजूरी मिल चुकी है।अब यह प्रस्ताव राज्य मंत्रिपरिषद की स्वीकृति की प्रतीक्षा में है। स्वीकृति के बाद यह योजना बिहार में प्रभावी हो जाएगी और लाखों घरेलू उपभोक्ताओं को इसका सीधा लाभ मिलेगा।इस योजना से शहरी क्षेत्र के लोगों को 700 रुपए से अधिक की बचत हर महीने हो सकती है।

100 यूनिट तक बिजली नि:शुल्क मिलेगी
बता दें कि इस योजना के अंतर्गत घरेलू उपयोग के लिए प्रति परिवार 100 यूनिट तक बिजली नि:शुल्क मिलेगी। इससे अधिक बिजली का उपयोग करने पर ही उपभोक्ताओं को अपनी जेब ढीली करनी होगी।राज्य मंत्रिपरिषद की स्वीकृति के बाद ही घरेलू बिजली के ग्राहकों को मिलने वाले लाभ की जानकारी सार्वजनिक हो सकेगी।चर्चा है कि आगे इसमें कुछ और रियायत मिल सकती है। कृषि क्षेत्र के उपभोक्ताओं को भी बिजली पर कुछ और रियायत देने के लिए सरकार मन बना रही। इससे बिजली पर सरकार का अनुदान बढ़ेगा।

 बिजली वितरण में लगी कंपनियां
बिहार में बिजली वितरण में लगी कंपनियां अभी लाभ में हैं। ऐसे में शुरुआती दौर में सरकार अनुदान की राशि का भार सहन करने में सक्षम प्रतीत हो रही। शहरी क्षेत्र में अभी बिजली की दर प्रति यूनिट 7.57 रुपये है।राज्य सरकार के अनुदान के बाद यह 4.52 रुपये प्रति यूनिट की दर से उपभोक्ताओं को मिल रही। इसी तरह, ग्रामीण परिक्षेत्र में कुटीर ज्योति योजना के अंतर्गत आने वाले उपभोक्ताओं को 1.97 रुपये तथा शेष घरेलू उपभोक्ताओं को 2.52 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली दी जा रही। बता दें कि  बिहार से पहले देश के कई राज्य इस तरह की सौगात अपने प्रदेशवासियों को दे चुके हैं।