मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छुए पैर, प्रधानमंत्री मोदी हुए असहज
PATNA : इन दोनों बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पैर छूने में माहिर हो गए हैं. आए दिन किसी न किसी के पैर छूकर वह चर्चा में बने रहते हैं. एक बार फिर से नीतीश कुमार चर्चा का विषय बने हुए हैं. इस बार उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर छू लिए पैर छूते समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत असहज दिखे. आपको बता दे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को बिहार दौरे पर दरभंगा पहुंचे दरभंगा एम्स के शिनान्यास कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा गठबंधन के तमाम बड़े नेता शामिल हुए. इस दौरान पीएम मोदी ने दरभंगा एम्स के शिलान्यास के साथ साथ बिहार को अरबों रुपए की योजनाओं की सौगात दी. इसी दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर छुए लिए.
इस कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पीएम मोदी के साथ मंच पर मौजूद थे. मंच से गठबंधन के नेता बारी-बारी से कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी दरभंगा एम्स के शिलानस कार्यक्रम को संबोधित किया और एम्स के निर्माण के लिए केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया.
खुले मंच पर सीएम नीतीश ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की और कहा कि, बिहार के विकास के लिए केंद्र से हर संभव मदद मिल रही है. कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद सीएम नीतीश अपनी कुर्सी की तरफ बढ़ गए इसी दौरान मंच पर अजीबोगरीब स्थिति हो गई. अचानक CM नितीश मंच पर मौजूद पीएम मोदी के पास पहुंचे और जब तक प्रधानमंत्री कुछ समझ पाते सीएम ने उनके पैर छू लिए. अचानक हुए इस वाक्य से पीएम मोदी असहज हो गए और किसी तरह से उठाकर सीएम नीतीश को संभाला. वही, मंच पर मौजूद राज्यपाल के साथ-साथ अन्य नेता हैरान रह गए.
REPORT - KUMAR DEVANSHU