सभी जिला में शुरू होगा रिफ्लेक्टिव टेप जांच अभियान, परिवहन सचिव ने दिया निर्देश

सभी जिला में शुरू होगा रिफ्लेक्टिव टेप जांच अभियान, परिवहन सचिव ने दिया निर्देश

PATNA : सर्दी का मौसम आ चुका है और अब कोहरे के कारण सड़क दुर्घटना होने की संभावना बढ़ चुकी है. पिछले साल 2023 में सर्दी के मौसम में कोहरे के कारण दृश्यता कम हो जाने के कारण 2347 सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं, जिसमें 1722 लोगों की मौत और 486 गंभीर रुप से घायल हुए. सड़क दुर्घटनाओं को कम करने और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए परिवहन विभाग द्वारा सभी जिलों में रिफ्लेक्टिव टेप जांच अभियान शुरू किया जायेगा.

इसको लेकर परिवहन सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल ने सभी जिलों के जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि, यह अभियान सभी जिलों में व्यापक स्तर पर चलाया जाएगा. जिसमें वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाने और यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित किया जाएगा. परिवहन सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि, अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क पर वाहनों की दृश्यता बढ़ाना और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करना है.

 

सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल ने कहना है कि, कोहरे और धुंध के कारण दृश्यता कम हो जाती है. जिसके कारण से वाहन चालकों को खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाने से दुर्घटना को रोकने में मदद मिलेगी. आपको बता दें, केंद्रीय मोटरयान नियमावली के नियम 104 के तहत प्रत्येक मोटरयान में रिफ्लेक्टिंग टेप आवश्यक है. जिन वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप नहीं होगा. उन पर जुर्माना लगाया जाएगा और रिफ्लेक्टिव टेप लगाने के लिए वाहन चालकों को जागरूक किया जाएगा.

REPORT - KUMAR DEVANSHU