लालू यादव 7 साल बाद गये अपने पैतृक गांव फुलवरिया, गांव के मंदिर में लगाई हाजिरी

लालू यादव 7 साल बाद गये अपने पैतृक गांव फुलवरिया, गांव के मंदिर में लगाई हाजिरी

पटना डेस्क : आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव तकरीबन 7 साल के बाद अपने पैतृक गांव जो गोपालगंज के फुलवरिया में है. वो वहां पहुंचे. वह अपने पूरे परिवार के साथ अपने गांव पहुंचे. लालू की पत्नी पूर्व सीएम राबड़ी देवी और बड़े बेटे मंत्री तेजप्रताप यादव भी साथ मौजूद हैं. किडनी ट्रांसप्लांट के बाद पहली बार अपने गांव पहुंचे लालू की खुशी का ठिकाना नहीं है.

 

 

सबसे पहले लालू यादव थावे वाली माता के दरबार पहुंचे. वहां उन्होंने अपने प्रदेश और देश के सुख और समृद्धि की कामना की. उसके बाद आज सुबह वह अपने पैतृक गांव फुलवरिया पहुंचे. लालू यादव अपने गांव पहुंचते ही सबसे पहले अपने गांव के मंदिर में जाकर माथा टेका.

 

आपको बता दें कि, लालू लालू यादव किडनी ट्रांसप्लांट के बाद अपने गांव जाने की इच्छा जाहिर की थी और जैसे ही उनकी तबीयत ठीक हुई. वह अपने गांव फुलवरिया पहुंचे. उनके चेहरे से उनकी खुशी साफ झलक रही थी. उनको देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग वहां पहुंचे.

 

रिपोर्ट - कुमार देवांशु