परिवहन विभाग का बड़ा फैसला: बिहार में 1675 नए रूट, दिल्ली-कोलकाता-UP तक होगी सीधी कनेक्टिविटी

परिवहन विभाग ने बिहार के लोगों को शहरों व पड़ोसी राज्यों से बेहतर ढंग से जोड़ने के लिए बड़ा कदम उठाया है। विभाग जल्द ही बड़ी और छोटी गाड़ियों के लिए कुल 1675 नए रूट शुरू करने जा रहा है।इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण इलाकों से शहरों तक लोगों की पहुंच आसान बनाना और बिहार को दूसरे राज्यों से सुलभ संपर्क प्रदान करना है। केवल बिहार के भीतर ही 900 से अधिक नए मार्गों पर वाहनों का संचालन...

परिवहन विभाग का बड़ा फैसला: बिहार में 1675 नए रूट, दिल्ली-कोलकाता-UP तक होगी सीधी कनेक्टिविटी

परिवहन विभाग ने बिहार के लोगों को शहरों व पड़ोसी राज्यों से बेहतर ढंग से जोड़ने के लिए बड़ा कदम उठाया है। विभाग जल्द ही बड़ी और छोटी गाड़ियों के लिए कुल 1675 नए रूट शुरू करने जा रहा है।इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण इलाकों से शहरों तक लोगों की पहुंच आसान बनाना और बिहार को दूसरे राज्यों से सुलभ संपर्क प्रदान करना है। केवल बिहार के भीतर ही 900 से अधिक नए मार्गों पर वाहनों का संचालन शुरू किया जाएगा। वहीं दिल्ली, यूपी, झारखंड, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, राजस्थान और अन्य राज्यों को जोड़ने वाले नए रूट भी शामिल होंगे।

दिल्ली समेत कई राज्यों तक चलेगी बस सेवा
बिहार से दिल्ली, झारखंड, कोलकाता, यूपी, एमपी और पंजाब सहित कई राज्यों के लिए पीपीपी मोड में बस सेवा जल्द शुरू की जाएगी।अभी बिहार से यूपी और अन्य राज्यों के लिए बसें चलती हैं, लेकिन दिल्ली तक गाड़ियों का संचालन नहीं होता है। विभाग ने इस दिशा में प्रस्ताव तैयार कर लिया है और जल्द ही बस संचालकों से आवेदन मंगाए जाएंगे।

250 किमी से अधिक दूरी पर दो ड्राइवर अनिवार्य
वहीं बिहार में 250 किलो मीटर से अधिक दूरी तय करने वाली बसों को दो ड्राइवर रखना अनिवार्य किया गया है।हालांकि, कई बस मालिक इस नियम का पालन नहीं कर रहे थे, जिसके बाद विभाग ने ऐसे बसों के परमिट रद्द करने की प्रक्रिया इस माह से शुरू कर दी गई है। पिछले चार महीनों में 30 से अधिक बसों पर कार्रवाई की जा चुकी है।अधिकारियों का कहना है कि लगातार लंबे समय तक ड्राइविंग करने से चालक थकान का शिकार हो जाते हैं, जो दुर्घटनाओं का बड़ा कारण बनता है। ऐसे में दो ड्राइवर रखना अनिवार्य कर दिया गया है ताकि यात्रा सुरक्षित और सुगम हो सके।