हिना साहब ने लौटाया RJD का टिकट, कहा - निर्दलीय लडूंगी चुनाव
SIWAN : सिवान लोकसभा सीट से RJD सुप्रीमो लालू यादव चाहते हैं की हिना साहब सिवान से राजद के सिंबल से चुनाव लड़े लेकिन हिना साहब ने साफ कह दिया है कि, वो इस बार राजद के सिंबल से चुनाव नहीं लड़ेंगी वो निर्दलीय ही चुनाव में उतरेंगी हिना साहब से जुड़े लोगों की माने तो जब भी वो राजद के टिकट पर चुनाव लड़ती हैं, उन्हें सिर्फ मुस्लिम वर्ग का वोट ही मिलता है राजद के परंपरागत वोटर्स कहे जानेवाले यादवों का उन्हें समर्थन नहीं मिलता है यही कारण है कि हर बार उन्हें हार का सामना करना पड़ता है इस बार चुनाव में वह ऐसा कोई रिस्क नहीं लेना चाहती हैं.
अब आप सबसे पहले समझिये सिवान लोकसभा चुनाव का जातीय समीकरण, सीवान लोकसभा क्षेत्र में कुल 17,99,551 मतदाता हैं. इनमें 8,55,554 पुरुष मतदाता हैं और महिला मतदाताओं की संख्या 9,43,944 है. जातीय समीकरण की बात करें तो सीवान में सबसे ज्यादा 2.5 लाख यादव, 1.25 लाख कुशवाहा, चार लाख सवर्ण, 2.5 लाख ईबीसी, 80 हजार मल्लाह और करीब तीन लाख मुस्लिम मतदाता हैं। हीना शहाब गुट का मानना है कि इसमें हिंदू वोटर्स कभी राजद को वोट नहीं देना चाहते हैं.
बताया जा रहा है कि, किसी भी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने की जगह हिना साहब खुद निर्दलीय चुनाव लड़ना चाहती हैं जानकारों की माने तो 3 साल पहले उनके पति के निधन और बेटे ओसामा को जिस तरह जेल भेजा गया उसके बाद सिवान की जनता इमोशनल रूप से उनके साथ जुड़ गई है इसका फायदा उनके निर्दलीय चुनाव लड़ने पर मिल सकता है.
REPORT - KUMAR DEVANSHU