बिहार के 4 सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी, सुरक्षा के है पुख्ता इंतजाम 

बिहार के 4 सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी, सुरक्षा के है पुख्ता इंतजाम 

PATNA : बिहार में आज 4 सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग की जा रही है. आपको बता दे, तरारी, बेलागंज, इमामगंज और रामगढ़ में आज सुबह से ही वोटिंग के लिए लंबी-लंबी कतार दिख रही है. गया के नक्सल प्रभावित इमामगंज में सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं. बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है ऐसे में 12 लाख से ज्यादा वोटर एक साल के लिए चार विधायक चुनेंगे.

इस उपचुनाव को लेकर दोनों प्रमुख गठबंधन एनडीए और इंडिया के नेताओं ने जमकर प्रचार किये हैं. चुनाव में दलों और गठबंधनों के साथ चार वरिष्ठ नेताओं की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है. इमामगंज में केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहू, बेलागंज में राजद सांसद सुरेंद्र यादव के बेटे विश्वनाथ सिंह, तरारी में सुनील पांडेय के बेटे विशाल प्रशांत और रामगढ़ में प्रदेश राजद अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटा  चुनाव लड़ रहे हैं.

वही, 11 बजे तक इमामगंज सीट के लिए 23.24 प्रतिशत, तरारी के लिए 19.60 प्रतिशत, बेलागंज के लिए 24.81 प्रतिशत और रामगढ़ के लिए 21.56 प्रतिशत मतदान की खबर है. इस चुनाव के लिए कुल 38 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनके भाग्य का फैसला आज EVM में बंद होगा. इस चुनाव में प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज भी मैदान में है. प्रशांत किशोर की पार्टी पहली बार चुनाव लड़ रही है.

REPORT - KUMAR DEVANSHU