'भारत माता की जय' बोलने पर टोकने वाला टीचर हसन रजा को किया गया सस्पेंड, जानिए पूरा मामला 

'भारत माता की जय' बोलने पर टोकने वाला टीचर हसन रजा को किया गया सस्पेंड, जानिए पूरा मामला 

BANKA : बिहार के बांका जिले का सरकारी टीचर हसन रजा को विभाग के द्वारा सस्पेंड कर दिया गया है. उस पर कई गंभीर आरोप लगे हैं. जिसके कारण से विभाग ने उसे तत्काल सस्पेंड कर दिया है. बांका जिले में संजय गांधी उच्च विद्यालय, विश्वासपुर के एक शिक्षक, हसन रजा को निलंबित कर दिया गया है. 4 जनवरी 2025 को शिक्षा विभाग ने यह कार्रवाई की. रजा पर स्कूल की गतिविधियों में रुचि न लेने, भारत माता की जय के नारे का विरोध करने और कई अन्य आरोप हैं अब उस पर विभागीय जांच हो रही है.

डीपीओ स्थापना संजय कुमार यादव ने उनके विरुद्ध कार्रवाई का पत्र जारी किया है. बताया जा रहा है कि कार्यालय आदेश के अनुसार, हसन रजा पर विद्यालय में कुर्सी पर नींद मारने, विद्यालय प्रार्थना के दौरान बिहार गीत गाने में बाधा डालने, राष्ट्रगान के बाद भारत माता की जय बोलने पर तरह-तरह की टीका-टिप्पणी करने का आरोप है.

 

इसकी जांच करने के लिए कई बार डीईओ और डीपीओ भी विश्वासपुर पहुंच चुके हैं. उनपर शैक्षणिक कार्य में भी असहयोगात्मक रवैया रखने का आरोप है. शिक्षक के इन कृत्यों को स्वेच्छाचारिता, कर्तव्यहीनता और अनुशासनहीनता मानते हुए डीपीओ ने निलंबन की कार्रवाई की है. स्कूल की अन्य गड़बड़ियों को लेकर प्रभारी प्रधानाध्यापक राजीव कुमार से भी स्पष्टीकरण माँगा गया है कक्षाएं समय पर न चलने, आधार कार्ड बनाने के लिए कैफ़े द्वारा पैसे वसूलने जैसे मामलों में उनसे 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा गया है.

REPORT - KUMAR DEVANSHU