सिवान में भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने उड़ाया, तीन की मौत, गाड़ी में फंसी बॉडी, ड्राइवर की हालत गंभीर
सीवान में शनिवार सुबह सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। ड्राइवर की हालत गंभीर है। उसका इलाज चल रहा है।बताया जा रहा है कि कार सवार सभी एक दोस्त को छोड़ने पटना एयरपोर्ट आए थे। वो विदेश जा रहा था। लौटने के दौरान उन्होंने एक शख्स को लिफ्ट दी थी , वो भी विदेश से लौटा था। गोरयाकोठी थाना क्षेत्र के अफराद मोड़ के पास ट्रक ने कार को टक्कर मार ...

सीवान में शनिवार सुबह सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। ड्राइवर की हालत गंभीर है। उसका इलाज चल रहा है।बताया जा रहा है कि कार सवार सभी एक दोस्त को छोड़ने पटना एयरपोर्ट आए थे। वो विदेश जा रहा था। लौटने के दौरान उन्होंने एक शख्स को लिफ्ट दी थी , वो भी विदेश से लौटा था। गोरयाकोठी थाना क्षेत्र के अफराद मोड़ के पास ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। मौके पर ही 3 लोगों की मौत हो गई।
हादसा इतना भयानक था कि आधी गाड़ी साफ हो गई। शव गाड़ी के अंदर ही फंस गए।मृतकों में नगर थाना क्षेत्र के शेखमुहल्ला निवासी मो आजाद (45), एहसानुल हक (40) और जीबी नगर थाना क्षेत्र के हयातपुर निवासी अबरार अली (35) शामिल हैं। स्थानीय लोगों ने कार में फंसे चारों लोगों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक तीन की मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही गोरयाकोठी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया। गंभीर रूप से घायल कार ड्राइवर को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मो आजाद अपने चचेरे भाई मुराद (जो विदेश जा रहे थे) को छोड़ने पटना एयरपोर्ट गए थे और उनको ड्रॉप कर लौट रहे थे।
इस दौरान में अबरार अली (जो कतर से पटना एयरपोर्ट आए थे) को सवारी के तौर पर गाड़ी बैठा लिया। आने के दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही तीन लोगों की मौत हो गई।गोरेयाकोठी थाना प्रभारी विकास कुमार ने बताया - 'पुलिस को मौके से एक पासपोर्ट बरामद किया है। जिस पर अबरार नाम और जीबी नगर थाना क्षेत्र (संभावित रूप से उत्तर प्रदेश) का पता दर्ज है।''टक्कर किस गाड़ी से हुई, यह अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। वहीं, टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश में जुटी है।